Author: Vijay Pathak | Last Updated: Mon 3 Nov 2025 11:24:57 AM
धनु 2026 राशिफल (Dhanu 2026 Rashifal): धनु राशि के जातकों के लिए खासतौर पर तैयार किए गए एस्ट्रोकैंप के इस विशेष धनु 2026 राशिफल में आपको यह जानने को मिलेगा कि वर्ष 2026 में धनु राशि के जातकों के जीवन में किस प्रकार के बदलाव आ सकते हैं, इससे जुड़ी सटीक भविष्यवाणी आपको इस लेख में पढ़ने को मिलेगी।
यह भविष्यफल 2026 पूर्ण रूप से वैदिक ज्योतिष की गणनाओं पर आधारित है और इसे हमारे अनुभवी और विद्वान ज्योतिषी द्वारा ग्रहों के गोचर, सितारों की चाल और नक्षत्रों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। हम आशा करते हैं कि आपके जीवन की सभी दुविधाओं को दूर करने में आपके लिए मददगार साबित होगी। आइए अब जानते हैं कि वर्ष 2026 के दौरान धनु राशि के जातकों के जीवन में किस प्रकार के परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
धनु 2026 राशिफल (Dhanu 2026 Rashifal) के अनुसार आपका जीवन किन क्षेत्रों में चुनौतियों से जूझेगा और किन क्षेत्रों में आपको सफलता प्राप्त होगी। आपका प्रेम जीवन परवान चढ़ेगा या नहीं, क्या वैवाहिक जीवन में स्थितियां सुखदायक रहेंगी, क्या करियर में तरक्की मिलेगी, व्यापार किस दिशा में आगे बढ़ेगा, स्वास्थ्य की क्या स्थिति रहेगी, पारिवारिक जीवन में खुशहाली रहेगी अथवा नहीं, आपकी शिक्षा कैसी रहेगी, आर्थिक रूप से आप उन्नति करेंगे अथवा चुनौतियों से घिरे रहेंगे, इन सभी बातों को जानने के लिए आइए आगे विस्तार से जानते हैं कि धनु 2026 राशिफल (Dhanu 2026 Rashifal) के अनुसार यह साल धनु राशि के जातकों के लिए कैसा साबित होगा।
Click here to read in English: Sagittarius 2026 Horoscope (LINK)
आर्थिक जीवन की बात करें तो धनु 2026 राशिफल (Dhanu 2026 Rashifal) भविष्यवाणी करता है कि यह वर्ष आपके लिए आर्थिक तौर पर मध्यम से थोड़ा बेहतर रहने की संभावना है। वर्ष की शुरुआत में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र आपके प्रथम भाव में रहेंगे लेकिन दूसरे महीने तक आपके दूसरे भाव में जाकर आर्थिक रूप से आपको संपन्नता देंगे, बैंक बैलेंस में बढ़ोतरी देंगे और आपके धन प्राप्ति के योग बनेंगे।
राहु तीसरे भाव में 5 दिसंबर तक बने रहेंगे जिससे आप अपने भुजबल से धन अर्जित करने में सफल रहेंगे। बृहस्पति महाराज वर्ष के पूर्वार्ध में वक्री अवस्था में सप्तम भाव में रहेंगे और वहां से आपके प्रथम, एकादश और तीसरे भाव को देखेंगे तथा 11 मार्च से मार्गी होकर 2 जून तक इसी भाव में बने रहेंगे जिससे व्यापार तथा अन्य स्थितियों के माध्यम से आपको धन प्राप्ति के योग बनते रहेंगे। इसके बाद 2 जून से 31 अक्टूबर तक बृहस्पति आपके अष्टम भाव में जाकर आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव लेकर आएंगे लेकिन आपको कोई गुप्त धन प्रदान भी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसी प्रकार की विरासत भी मिल सकती है।
31 अक्टूबर से वर्ष के अंत तक आपके नवम भाव में विराजमान रहकर धर्म के रास्ते पर चलकर अच्छी आमदनी प्राप्त करने में आपकी मदद करेंगे।
धनु 2026 राशिफल (Dhanu 2026 Rashifal) के अनुसार यह वर्ष स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से ठीक-ठाक रहने की संभावना है। वर्ष की शुरुआत में आपके स्वभाव में उग्रता और क्रोध बढ़ने की स्थिति बनेगी जिससे आपको खुद को बाहर निकलना होगा क्योंकि इससे आपके रिश्तों पर भी असर पड़ सकता है और आपका स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है। बृहस्पति महाराज के कारण आपको मोटापा बढ़ने की समस्या और कोलेस्ट्रॉल की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। जून से अक्टूबर के दौरान बृहस्पति के अष्टम भाव में होने से आपको बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए इस दौरान विशेष रूप से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें नहीं तो आप किसी बड़ी बीमारी का शिकार हो सकते हैं।
हालांकि, तीसरे भाव के राहु और चौथे भाव के शनि आपको बीमारियों से बाहर निकलने में भी आपकी मदद करेंगे। उसके बाद जब बृहस्पति अक्टूबर के अंत से दिसंबर तक नवम भाव में प्रभाव डालेंगे तब आपकी स्वास्थ्य समस्याओं में सुधार देखने को मिलेगा और पुरानी बीमारियों से भी राहत मिलेगी। आप धर्म-कर्म के कामों में हिस्सा लेंगे जिससे आपको मानसिक शांति भी मिलेगी और मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी।
इससे आपका व्यक्तित्व निखरेगा। हालांकि, 5 दिसंबर से राहु के दूसरे भाव में और केतु के अष्टम भाव में आ जाने से खान-पान से जुड़ी समस्याएं आपके स्वास्थ्य को बिगाड़ सकती हैं।
क्या आपकी कुंडली में हैं शुभ योग? जानने के लिए अभी खरीदें बृहत् कुंडली
धनु 2026 राशिफल (Dhanu 2026 Rashifal) के अनुसार यदि आपके करियर की बात की जाए तो शनि महाराज पूरे वर्ष आपके छठे और दशम भाव पर दृष्टि डालेंगे, इसका प्रभाव आपके कार्यक्षेत्र को और आपकी नौकरी को विशेष रूप से प्रभावित करेगा। आपके अंदर अनुशासित होकर अच्छे से काम करने की प्रवृत्ति बढ़ेगी, आप भरपूर मेहनत करेंगे और आप चाहेंगे कि जितनी मेहनत आपसे हो सकती है, आप उतनी करें और बेहतर से बेहतर प्रदर्शन कर पाएं। दिन-प्रतिदिन आपके कार्य में सुधार होगा और आपकी गणना अच्छे कर्मचारी के रूप में या अच्छे अधिकारी के रूप में होने लगेगी।
आपको नौकरी में अच्छी स्थितियां प्राप्त होंगी। हालांकि, वर्ष की शुरुआत में मंगल और शनि के सम्मिलित प्रभाव के किसी से भी उल्टा सीधा बोलने से बचें क्योंकि इससे आपके अपने जो कार्य क्षेत्र में आपके सहयोग करते हैं आपकी तरफ से मुंह मोड़ सकते हैं और आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है लेकिन आप मेहनत करते रहेंगे और अपने हर काम को करने में आपको सफलता मिलेगी। वर्ष के पूर्वार्ध में बृहस्पति के सप्तम भाव में बैठने से व्यापार में उत्तम सफलता प्राप्ति के द्वार खुलेंगे। आपके व्यापार में आशातीत बढ़ोतरी होगी और आपको अच्छी सफलता प्राप्त होगी। वर्ष के उत्तरार्ध में व्यापार में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है, इसके लिए आपको पहले से ही तैयार रहना चाहिए।
धनु राशि के विद्यार्थियों की बात की जाए तो आपके लिए वर्ष की शुरुआत अनुकूल रहेगी। आप शिक्षा के लिए लगातार प्रयास करेंगे। आपके मन में तीव्र उत्कंठा होगी कि अपने विषयों में क्या नया छिपा है, उसे जाना जाए ताकि आप अपने विषय में पारंगत हो जाएं। एक से ज्यादा विषयों को पढ़ेंगे और उनमें रुचि भी दिखाएंगे। इससे आपको सफलता मिलेगी और शिक्षा में मनोनुकूल परिणाम भी प्राप्त होंगे। धनु 2026 राशिफल (Dhanu 2026 Rashifal) के अनुसार चौथे भाव में पूरे वर्ष शनि महाराज विराजमान रहेंगे और उनकी दृष्टि आपके छठे भाव पर भी होगी।
प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को उनकी मेहनत के अनुपात में अच्छी सफलता मिलने के योग बन सकते हैं और उनका चयन किसी विशेष पद पर हो सकता है। यदि आप उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं तो इस वर्ष आपकी शिक्षा में बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे क्योंकि आप अपनी शिक्षा से भटक सकते हैं। वर्ष के उत्तरार्ध में जाकर कुछ सफलता मिलने की स्थिति बनेगी। विशेष रूप से वर्ष की अंतिम तिमाही सफलतादायक साबित हो सकती है।
यदि आप पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको वर्ष के उत्तरार्ध में सफलता मिलने के योग बन सकते हैं। सामान्य विद्यार्थियों को इस वर्ष किसी अच्छे गुरु का मार्गदर्शन सफलता दिला सकता है।
धनु 2026 राशिफल (Dhanu 2026 Rashifal) के अनुसार वर्ष 2026 आपके पारिवारिक जीवन के लिए मध्यम रूप से फलदायक साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है। दूसरे भाव के स्वामी शनि महाराज पूरे वर्ष चतुर्थ भाव में विराजमान रहेंगे। बृहस्पति महाराज जो चतुर्थ स्थान के और प्रथम भाव के स्वामी हैं, वर्ष की शुरुआत में वक्री अवस्था में सप्तम भाव में रहेंगे, 11 मार्च से वह वक्री से मार्गी हो जाएंगे, उसके बाद वह 2 जून को अष्टम भाव में चले जाएंगे, तब तक पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव के बावजूद आपसी सामंजस्य और अपनेपन की भावना बनी रहेगी। परिवार के सदस्य एक-दूसरे को सम्मान देंगे, कई बार मतभेद भी होंगे लेकिन वे आसानी से दूर भी हो जाएंगे।
2 जून से 31 अक्टूबर तक बृहस्पति के अष्टम भाव में बैठकर आपके दूसरे और चौथे भाव को देखने के कारण पारिवारिक संबंधों में जो टकराव और तनाव की स्थिति बनी हुई थी, वह दूर होने लगेगी। परिवार में धार्मिक क्रियाकलाप होंगे। यदि आप विवाहित हैं तो ससुराल से भी आपके परिवार के संबंध मजबूत होंगे। इसके बाद बृहस्पति आपके नवम भाव में 31 अक्टूबर को चले जाएंगे, वहां से वह आपके तीसरे भाव और पंचम भाव को देखेंगे जिससे पिताजी के स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है इसलिए उनके स्वास्थ्य का आपको ध्यान रखना होगा। आपसी संबंधों को मजबूत बनाने के लिए घर में लगातार धार्मिक क्रियाकलापों को बढ़ावा दें, इससे परिवार में खुशहाली बनी रहेगी।
धनु 2026 राशिफल (Dhanu 2026 Rashifal) के अनुसार विवाहित जातकों की बात करें तो आपके लिए वर्ष की शुरुआत उतार-चढ़ाव से भरी रहेगी। जहां एक तरफ बृहस्पति महाराज वक्री होकर सप्तम भाव में वर्ष की शुरुआत में होंगे, तो वहीं प्रथम भाव में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र भी होंगे। इन चार ग्रहों की दृष्टि सप्तम भाव पर होगी और वक्री बृहस्पति के कारण पारिवारिक तनाव, आपका व्यवहार और जीवनसाथी से मतभेद आपके वैवाहिक जीवन में तनाव घोल सकते हैं लेकिन 11 मार्च से बृहस्पति वक्री से मार्गी हो जाएंगे और इन परिस्थितियों को दूर करने में मदद करेंगे, आपकी बुद्धि को स्थिर रखेंगे और सही निर्णय लेने में आपकी मदद करेंगे जिससे वैवाहिक जीवन सुधरने लगेगा।
2 जून से 31 अक्टूबर तक बृहस्पति के अष्टम भाव में जाने से ससुराल से संबंध मजबूत बनेंगे जिसका प्रभाव जीवनसाथी के साथ संबंधों पर भी पड़ेगा और आपका वैवाहिक जीवन खुशहाली की ओर अग्रसर होगा। इसके अतिरिक्त वर्ष के अंतिम महीनों में यानी कि 31 अक्टूबर के बाद से बृहस्पति नवम भाव में चले जाएंगे जिससे आप और आपके जीवनसाथी के मध्य कई बार तनाव की स्थिति उत्पन्न होगी लेकिन परिवार के बुजुर्ग सदस्य सभी को समझाएंगे जिससे आपकी समस्याएं दूर होंगी और वैवाहिक जीवन अच्छा होगा। वर्ष के अंतिम तिमाही में संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले दंपत्ति की इच्छा ईश्वर की कृपा से पूरी हो सकती है।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
धनु 2026 राशिफल (Dhanu 2026 Rashifal) भविष्यवाणी करता है कि वर्ष की शुरुआत में आपको अपने प्रेम जीवन में अच्छे प्रभाव देखने को मिलेंगे। पंचम भाव के स्वामी मंगल महाराज वर्ष की शुरुआत में आपके प्रथम भाव में होंगे, उनके साथ सूर्य, बुध और शुक्र भी होंगे तथा बृहस्पति और शनि की उन पर दृष्टि होगी जिससे आपके अंदर क्रोध और उग्रता बढ़ेगी। यह आपके प्रेम संबंधों में तनाव की स्थिति उत्पन्न करेगी लेकिन बुध और शुक्र का प्रभाव होने के कारण प्रेम बना रहेगा। एक दूसरे से खट्टी-मीठी नोंक-झोंक भी होती रहेगी और इससे आपका प्यार भी बढ़ेगा। उसके बाद 16 जनवरी से 23 फरवरी के बीच मंगल आपके दूसरे भाव में जाकर उच्च के हो जाएंगे और वहां से अपनी राशि को पंचम भाव में देखेंगे जिससे प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे।
आप अपने प्रियतम के लिए बहुत कुछ करेंगे और आपके मन में उनके प्रति प्रेम बढ़ता दिखाई देगा। यह समय आपके रिश्ते में मजबूती देगा। इसके बाद का समय यानी कि फरवरी से अप्रैल के बीच आपको सावधानी बरतनी होगी। राहु और मंगल के प्रभाव से रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है, उसके बाद का समय धीरे-धीरे ठीक होता जाएगा और आप तथा आपके प्रियतम के बीच रिश्ता मजबूत और गहरा होगा।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें:ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये लेख जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और भी लेख के लिए बने रहिए एस्ट्रोकैंप के साथ। धन्यवाद !
साल 2026 का जोड़ करने पर 1 अंक आता है जिसके स्वामी सूर्य ग्रह हैं।
आपको अपने प्रेम जीवन में अच्छे प्रभाव देखने को मिलेंगे।
आप शिक्षा के लिए लगातार प्रयास करेंगे।