धनु राशिफल 2018: जानें धनु राशि के लिए कैसा रहेगा यह साल

Author: Hanumman Mishra | Last Updated: Wed 9 Aug 2017 2:50:06 PM

राशिफल 2018 धनु राशि वाले जातकों के लिए यह वर्ष बेहद अनुकूल नज़र आ रहा है। इस साल आपकी सेहत दुरुस्त रहेगी और आर्थिक मामलों में भी आपको आशानुरूप परिणामों की प्राप्ति होगी। करियर क्षेत्र में आपको सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं 2018 में क्या कहते हैं आपके सितारे..

राशिफल 2018 के अनुसार स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से वर्ष 2018 आपके लिए सामान्यत: अच्छा प्रतीत हो रहा है। क्योंकि आपका लग्नेश अधिकांश समय लाभ भाव में रहेगा। यानी आप अपने बेहतर स्वास्थ्य का आनंद ले सकेगें। हालांकि यदि आप खान पान पर संयम रखते हुए दिनचर्या को संयमित रखेंगे तो परिणाम और बेहतर रहेंगे। शनि आपके प्रथम भाव में है और कर्म स्थान को देख भी रहा है तो कामों का प्रेशर अधिक रह सकता है और बीच बीच में एनर्जी की कमी और थकावट का एहसास हो सकता है। साल के अंतिम महीने कुछ कमजोर रह सकते हैं। अत: नियमित व्यायाम करते रहें और अपनी प्रकृति के अनुसार भोजन व अन्य पोषक तत्त्व ग्रहण करते रहें।

यदि आप अपने स्वास्थ्य जीवन के बारे में अधिक जानना चाहते हैं अथवा इससे जुड़ी समस्याओं का निदान चाहते हैं, तो अभी ऑर्डर करें स्वास्थ्य की ज्योतिषीय रिपोर्ट

राशिफल 2018 के अनुसार शिक्षा

धनु राशि वालों की शिक्षा के लिए यह साल सामान्यत: अनुकूल रहने वाला है। आपका चतुर्थेश और उच्च शिक्षा का कारक ग्रह बॄहस्पति आपके लाभ भाव में सितम्बर तक तो रहेगा ही। ऐसे में वो आपकी शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाएगा। आप उच्च शिक्षार्थी हो या प्रारम्भिक शिक्षार्थी, यदि आप मेहनती हैं तो परिणाम बहुत अच्छे मिलने वाले हैं। वर्ष के अंतिम कुछ महीनों में गुरु आपके द्वादस भाव में चले जाएंगे तो मन की एकाग्रता में कमी लाकर शिक्षा में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं लेकिन जो विद्यार्थी बाहर रह कर पढ़ाई करना चाह रहे हैं या बाहर पढ़ रहे हैं उनके लिए वर्षांत भी अनुकूल रहने वाला है।

यदि आप अपनी शिक्षा के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं अथवा इससे जुड़ी समस्याओं से निजात पाना चाहते हैं, तो ऑर्डर करें - शिक्षा की ज्योतिषीय रिपोर्ट

राशिफल 2018 के अनुसार आर्थिक स्थिति

धनु राशि वालों इस साल आर्थिक मामलों में आपको अच्छे परिणाम मिलने के योग हैं। क्योंकि सितम्बर के महीने तक गुरु आपके लाभ भाव में है जो आपको अच्छा लाभ दिलाने का वादा कर रहा है अत: आप जो कुछ भी करेंगे उससे आपको अच्छा प्रॉफ़िट मिलता नज़र आ रहा है। कोशिश करने पर आमदनी के कुछ नए श्रोत भी प्राप्त हो सकते हैं लेकिन धन भाव में केतु की स्थिति को देखकर ऐसा कहना उचित रहेगा कि आपको बचत करने में कठिनाई रह सकती है। वर्षांत के कुछ महीने आपके खर्चों को बढ़ा सकते हैं ऐसे में आपको अपने खर्चों को यथासम्भव कम करने या रोकने का प्रयास करना होगा।

यदि आप अपने आर्थिक जीवन के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं अथवा इससे जुड़ी समस्याओं का निदान चाहते हैं, तो अभी ऑर्डर करें - आर्थिक स्थिति की ज्योतिषीय रिपोर्ट

राशिफल 2018 के अनुसार प्रेम व दाम्पत्य

यह साल प्रेम सम्बंधों के लिए सामान्यत: अच्छा सकता है। दरअसल आपका लग्नेश गुरु आपके लाभ भाव में रहकर आपके प्रेम और दाम्पत्य को हर तरह से सितम्बर तक सुरक्षित बनाए रखने का वादा कर रहा है। हालांकि प्रथम भाव में स्थित शनि सप्तम भाव पर अपनी पैनी नज़र बनाए रहेगा यानी दाम्पत्य जीवन में कुछ परेशानियां लाने की कोशिश करेगा लेकिन बृहस्पति की कृपा दृष्टि सब कुछ संतुलित बनाए रहेगी। फ़िर भी आपको बेवजह की जिद से बचना होगा साथ ही साथी के स्वास्थ्य व भावनाओं का पूरा खयाल रखना होगा। साल के आखिरी महीनों में आपको विशेष सावधानी रखने की सलाह दी जाती है। उस समय बात का बतंगड़ न बनाएं। यदि सगाई या विवाह की प्रकृया को आगे बढ़ाना हो तो वर्षारम्भ से सितम्बर के बीच कार्य सम्पन्न कर लेना ज्यादा उचित रहेगा।

यदि आप अपना प्रेम व दाम्पत्य जीवन के बारे में अधिक जानना चाहते हैं अथवा इससे जुड़ी समस्याओं का निदान चाहते हैं, तो अभी ऑर्डर करें - प्रेम की ज्योतिषीय रिपोर्ट

राशिफल 2018 के अनुसार काम-धंधा

कार्य व्यापार के लिए यह साल सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम देता हुआ नज़र आ रहा है। क्योंकि इस साल लाभ मिलने के अच्छे योग बने हुए हैं तो स्वाभाविक है काम धंधा अच्छा चलेगा तभी तो अच्छा लाभ मिलेगा। नौकरी पेशा को प्रमोशन मिलने व इंक्रीमेंट मिलने के योग हैं। यदि स्थानांतरण के लिए प्रयास कर रहे हैं तो वर्षांत में यह मनोकामना भी पूरी हो सकती है। हालांकि शनि की कर्म स्थान की दृष्टि आपको आगाह कर रही है कि कामों के पूरे होने में वक्त थोड़ा अधिक लग सकता है अत: एक्स्ट्रा टाइम लेकर चलना ही उचित रहेगा।

यदि आप अपने करियर के बारे में अधिक जानना चाहते हैं अथवा इससे जुड़ी समस्याओं से निजात पाना चाहते हैं, तो अभी ऑर्डर करें - करियर की ज्योतिषीय रिपोर्ट

राशिफल 2018 के अनुसार भाग्य स्टार

राशिफल 2018 के अनुसार धुन राशि के जातको को 5 में से 4 स्टार्स दिए जाते हैं।

राशिफल 2018 के अनुसार उपाय

उपाय के रूप में आपको शनि की शांति का विशेष अनुष्ठान कराना चाहिए व नियमित रूप से भगवान कृष्ण की पूजा करें।

'2018 त्रिकाल संहिता' में पाएँ विशेषतः आपके लिए तैयार 2018 का सटीक फलादेश

आपने अभी अपनी राशि के लिए सामान्य भविष्यवाणियाँ पढ़ी हैं। '2018 त्रिकाल संहिता' के माध्यम से आप विशेष रूप से अपने लिए सटीक फलादेश जान सकते हैं। वैदिक ज्योतिष के प्राचीन सिद्धान्तों पर आधारित '2018 त्रिकाल संहिता' विशेष रूप से आपके लिए तैयार की गई है, ताकि आप 2018 में सफलता और समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ सकें। यह उन सपनों की कुंजी है जिन्हें आप खुली आँखों से हमेशा-से देखते रहे हैं–प्रसन्नता, उल्लास और सन्तोष से भरे वर्ष की कुंजी। इसमें आप पाएंगे प्रेम, विवाह, करिअर, परिवार, स्वास्थ्य और भी अनेक विषयों से जुड़ी भविष्यवाणियाँ। हम मानते हैं कि आप ख़ास हैं और इसीलिए 2018 त्रिकाल संहिता में हम आपको ऐसे सूक्ष्म विश्लेषण, सटीक भविष्यवाणियाँ और आसान उपाय देंगे, जो आपके लिए ही तैयार किए गए हैं। चुनें साल 2018 में दुःख-दर्द से आज़ादी, ख़ुशियों से भरा और एक बेहतर भविष्य, चुनें '2018 त्रिकाल संहिता' अभी -

ऑर्डर करें 2018 त्रिकाल संहिता अभी
More from the section: Horoscope