कर्क राशिफल 2018: जानें कर्क राशि के लिए कैसा रहेगा यह साल

Author: Hanumman Mishra | Last Updated: Wed 9 Aug 2017 1:56:09 PM

राशिफल 2018 कर्क राशि वाले जातकों के लिए मिला-जुला रहने के संकेत दे रहा है। फलादेश के अनुसार आपका स्वास्थ्य इस वर्ष थोड़ा कमज़ोर रह सकता है इसलिए अपनी सेहत को लेकर किसी तरह की लापरवाही न बरतें। हालाँकि छात्रों के लिए यह वर्ष बहुत अच्छा रहने के संकेत दे रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहेगा। वहीं करियर के लिहाज़ से यह वर्ष औसत रहने के संकेत दे रहा है। वैवाहिक अथवा प्रेम जीवन में भी आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

राशिफल 2018 के अनुसार स्वास्थ्य

यह साल आपके स्वास्थ्य के लिए कुछ कमजोर रह सकता है। प्रथम भाव में स्थित राहु आपकी दिनचर्या को अस्त-व्यस्त कराने के इरादे में रह सकता है। और दिनचर्या के अव्यवस्थित होने की अवस्था में शारीरिक व्याधियों के पनपने का खतरा बढ़ जाता है। अत: इस वर्ष आपको अनुशासित व संयमित दिनचर्या अपनाने की सलाह दी जाती है। सितम्बर 2018 के बाद बृहस्पति की दृष्टि आपके प्रथम भाव पर होगी जो परेशानियों को बढ़ने से रोकने में आपकी मदद कर सकती है लेकिन बृहस्पति की पंचम भाव में उपस्थिति भी पेट से सम्बंधित परेशानियां दे सकती है। कुछ मिलाकर इस साल आपको खान पान में तो संयम रखना ही रखना है साथ ही अन्य आदतों और दिनचर्या को भी संयमित रखना है। शनि की अष्टम भाव पर दृष्टि को देखते हुए आपको वाहन आदि भी धीमी व संयमित गति से चलाने की सलाह दी जाती है।

अपने स्वास्थ्य जीवन के बारे में अधिक जानने के लिए अभी ऑर्डर करें - स्वास्थ्य की ज्योतिषीय रिपोर्ट

राशिफल 2018 के अनुसार शिक्षा

शिक्षा के लिए यह साल काफ़ी अच्छा रहने वाला है। सितम्बर 2018 तक देवगुरु बृहस्पति आपकी कुण्डली के चतुर्थ भाव में विचरण करेंगे। जो शिक्षा के लिए अच्छे परिणाम देने का वादा कर रहे हैं। खासकर उच्च शिक्षार्थियों के लिए बृहस्पति की यह स्थिति काफ़ी अच्छे परिणाम देने वाली रहेगी। हालांकि प्रथम भाव में स्थित राहु ध्यान भंग करने की कोशिश में रह सकता है लेकिन यदि आप विदेश या किसी दूर के स्थान पर जाकर शिक्षा प्राप्त करने की योजना बना रहे हैं तो साल आपके लिए पूरी मदद करने को तैयार है। सितम्बर 2018 से बृहस्पति आपके पंचम भाव में गोचर करेगा। यह भी एक अच्छी स्थिति है अत: उस समय भी परिणाम सकारात्मक ही रहेंगे लेकिन तुलनात्मक रूप से प्रारम्भिक शिक्षार्थियों को अधिक अच्छे परिणाम मिलेंगे।

शिक्षा से जुड़ी समस्याओं का चाहते हैं समाधान, तो अभी ऑर्डर करें - शिक्षा की ज्योतिषीय रिपोर्ट

राशिफल 2018 के अनुसार आर्थिक स्थिति

इस साल आर्थिक मामलों में औसत परिणाम मिलने के योग हैं लेकिन प्रयास करने पर स्थितियों को और बेहतर बनाया जा सकता है। विशेषकर यदि आप जमीन जायदाद में कोई निवेश करने के इच्छुक हैं तो इस मामले में आपको सितम्बर 2018 तक पहल कर लेनी चाहिए। ऐसा करके आप न केवल अच्छा निवेश कर लेंगे बल्कि अच्छी बचत भी कर लेंगे। सितम्बर 2018 के बाद बृहस्पति का गोचर आपके पंचम भाव में होगा जो आपकी आमदनी को बढ़ाने में मददगार बनेगा। ऐसे में कोशिश करके आप अपनी आमदनी को और बढ़ा सकते हैं। सारांश यह कि साल भले ही आर्थिक मामलों के लिए औसत हो लेकिन कोशिश करके आप साल के पहले भाग में बचत कर सकेंगे और साल के दूसरे भाग में कमाई बढ़ा सकते हैं।

यदि आप अपने आर्थिक जीवन से जुड़ी समस्याओं से पाना चाहते हैं समाधान, तो अभी ऑर्डर करें - आर्थिक स्थिति की ज्योतिषीय रिपोर्ट

राशिफल 2018 के अनुसार प्रेम व दाम्पत्य

यह साल प्रेम सम्बंधों के लिए सामान्यत: कुछ कमजोर रह सकता है। यदि विवाहित हैं तो साथी के साथ घर गृहस्थी को बेहतर बनाने में आप योगदान देंगे। यदि उम्र विवाह की हो चली है तो इस साल के पहले भाग में अधिक अनुकूल परिणाम नहीं मिल पाएंगे लेकिन साल के दूसरे भाग में आपकी कोशिश रंग लाएगी। कहने का तात्पर्य यह है कि सगाई या विवाह के लिए साल का दूसरा भाग, विशेषकर सितम्बर के बाद का समय आपके लिए अधिक अच्छा रहेगा। इसी समय प्रेम सम्बंधों में प्रगाढ़ता आने के भी योग हैं। सप्तम भाव में केतु की उपस्थिति को देखते हुए आपको निजी जीवन में लापरवाही नहीं बरतनी है। जीवन साथी के स्वास्थ्य व भावनाओं का ख़्याल रखना बेहद जरूरी रहेगा।

यदि आप अपने प्रेम व वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्याओं से पाना चाहते हैं निजात, तो अभी ऑर्डर करें - प्रेम की ज्योतिषीय रिपोर्ट

राशिफल 2018 के अनुसार काम-धंधा

कार्य व्यापर के लिए साल 2018 अच्छे परिणाम देने का वादा कर रहा है लेकिन आपको मेहनत करने से जी चुराने से बचना होगा। देवगुरु बृहस्पति आपके कर्म स्थान पर दृष्टि डाल रहे हैं और सितम्बर 2018 तक कृपा दृष्टि बनाए रखेंगे फलस्वरूप आपके काम बनते रहेंगे। आपका सामाजिक दायरा और बढ़ेगा फ़लस्वरूप आपके काम धंधे में भी बेहतरी आएगी। अगर आपका काम आर्थिक मामलों या शिक्षा जगत से जुड़ा हुआ है तो आपको और भी अच्छे परिणाम मिलेंगे। सितम्बर 2018 से देवगुरु बृहस्पति आपकी आमदनी को बढ़ाने का वादा कर रहे हैं। स्वाभाविक है ऐसा तभी होगा जब आपका काम अच्छा चलेगा तभी तो आपके लाभ का प्रतिशत भी बढ़ेगा। हां इस बात की अच्छी सम्भावनाएं हैं कि व्यवसायी की तुलना में नौकरीपेशा अधिक बेहतरी का अनुभव कर सकते हैं। उनका स्थानांतरण भी मनचाही जगह पर हो सकता है।

यदि आप अपने करियर से जुड़ी समस्याओं से निजात पाना चाहते हैं, तो अभी ऑर्डर करें - करियर की ज्योतिषीय रिपोर्ट

राशिफल 2018 के अनुसार भाग्य स्टार

साल 2018 राशिफल के अनुसार आपको 5 में से 3 तीन स्टार दिए जा रहे हैं।

राशिफल 2018 के अनुसार उपाय

उपाय के रूप में मां दुर्गा की पूजा अर्चना हितकर रहेगी। साथ ही ग़रीब विद्यार्थियों व मजदूरों की मदद करने से भी बेहतरी का अनुभव होगा।

'2018 त्रिकाल संहिता' में पाएँ विशेषतः आपके लिए तैयार 2018 का सटीक फलादेश

आपने अभी अपनी राशि के लिए सामान्य भविष्यवाणियाँ पढ़ी हैं। '2018 त्रिकाल संहिता' के माध्यम से आप विशेष रूप से अपने लिए सटीक फलादेश जान सकते हैं। वैदिक ज्योतिष के प्राचीन सिद्धान्तों पर आधारित '2018 त्रिकाल संहिता' विशेष रूप से आपके लिए तैयार की गई है, ताकि आप 2018 में सफलता और समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ सकें। यह उन सपनों की कुंजी है जिन्हें आप खुली आँखों से हमेशा-से देखते रहे हैं–प्रसन्नता, उल्लास और सन्तोष से भरे वर्ष की कुंजी। इसमें आप पाएंगे प्रेम, विवाह, करिअर, परिवार, स्वास्थ्य और भी अनेक विषयों से जुड़ी भविष्यवाणियाँ। हम मानते हैं कि आप ख़ास हैं और इसीलिए 2018 त्रिकाल संहिता में हम आपको ऐसे सूक्ष्म विश्लेषण, सटीक भविष्यवाणियाँ और आसान उपाय देंगे, जो आपके लिए ही तैयार किए गए हैं। चुनें साल 2018 में दुःख-दर्द से आज़ादी, ख़ुशियों से भरा और एक बेहतर भविष्य, चुनें '2018 त्रिकाल संहिता' अभी -

ऑर्डर करें 2018 त्रिकाल संहिता अभी
More from the section: Horoscope