मकर 2026 राशिफल (Makar 2026 Rashifal) पढ़ें और जानें अपना भविष्य!

Author: Vijay Pathak | Last Updated: Mon 3 Nov 2025 11:26:57 AM

मकर 2026 राशिफल (Makar 2026 Rashifal): एस्ट्रोकैंप का यह विशेष लेख “मकर 2026 राशिफल” वर्ष 2026 में मकर राशि के जातकों के जीवन में आने वाले बदलावों और संभावनाओं के बारे में सटीक भविष्यवाणी प्रदान करेगा। यह भविष्यफल 2026 पूरी तरह से वैदिक ज्योतिष की गणनाओं पर आधारित है और इसे हमारे विद्वान और अनुभवी ज्योतिषी द्वारा ग्रहों और नक्षत्रों की चाल, सितारों की स्थिति और ग्रह गोचर की गणना के अनुसार तैयार किया गया है। आइए जानते हैं कि वर्ष 2026 में मकर राशि के जातकों को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेगा।


दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

मकर 2026 राशिफल (Makar 2026 Rashifal) के अनुसार, यदि आप अपने निजी जीवन के बारे में जानना चाहते हैं और साथ ही, आपका वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा अथवा आपके प्रेम जीवन की क्या संभावनाएं बनेंगी, यदि आप अविवाहित हैं तो क्या आपका विवाह होगा, पारिवारिक जीवन में किस तरीके के परिणाम मिलेंगे, आपका करियर किस दिशा में आगे बढ़ेगा, नौकरी कैसी रहेगी, क्या पदोन्नति मिलेगी, व्यापार में तरक्की होगी अथवा नहीं, आर्थिक रूप से आपको समृद्धि मिलेगी अथवा नहीं, आपका स्वास्थ्य कैसा रहेगा? इन सभी बातों के बारे में विस्तार से जानने के लिए मकर 2026 राशिफल (Makar 2026 Rashifal) शुरू करते हैं और जानते हैं कि यह साल मकर राशि के जातकों के लिए कैसा साबित होगा।

Click here to read in English: Capricorn 2026 Horoscope (LINK)

मकर 2026 राशिफल: आर्थिक जीवन के लिए

मकर राशि के आर्थिक जीवन की बात करें, तो मकर 2026 राशिफल (Makar 2026 Rashifal) भविष्यवाणी करता है कि यह वर्ष आपके लिए शुरुआत में कमजोर रहने की संभावना है क्योंकि सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र जैसे चार ग्रह आपके द्वादश भाव में विराजमान होंगे और उन पर तीसरे भाव में बैठे शनि महाराज और छठे भाव में बैठे वक्री बृहस्पति की दृष्टि भी होगी, जिससे आपके खर्चे हद से भी ज्यादा हो सकते हैं। इस दौरान बहुत ज्यादा खर्च होंगे और आमदनी उसके मुकाबले कम होगी जिससे आपके ऊपर बहुत ज्यादा दबाव रहेगा और इससे आपकी आर्थिक स्थिति भी बहुत ज्यादा प्रभावित होगी। हालांकि, फरवरी से खर्चों में कुछ कमी आने की शुरुआत हो जाएगी। 2 जून से 31 अक्टूबर के बीच बृहस्पति महाराज अपनी उच्च राशि कर्क में आपके सप्तम भाव में विराजमान रहकर आपके एकादश भाव को देखेंगे। ऐसे में, आपकी आमदनी में बढ़ोतरी करेंगे। 

यदि आप व्यापार करते हैं, तो व्यापार से भी लाभ होगा। अगर आप विवाहित हैं, तो जीवनसाथी से भी धन लाभ होने के योग बनेंगे और इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। इस दौरान जो भी धन प्राप्त होगा, उसको निवेश करने की कोशिश करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। इसके बाद, 31 अक्टूबर से वर्ष के अंत तक बृहस्पति अष्टम भाव में केतु के साथ विराजमान होंगे, जहां से केतु 5 दिसंबर को सप्तम भाव में चले जाएंगे। इस दौरान धन हानि होने की स्थिति बन सकती है इसलिए बिना सोचे-समझे निवेश न करें और अपनी वित्तीय योजनाओं को कुछ समय के लिए आगे बढ़ा दें।

मकर 2026 राशिफल: स्वास्थ्य के लिए

मकर 2026 राशिफल (Makar 2026 Rashifal) के अनुसार, यह वर्ष स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से उतार-चढ़ाव से भरा वर्ष रहने की संभावना है। आपकी राशि के स्वामी शनि महाराज पूरे वर्ष तीसरे भाव में विराजमान रहकर आपको साहस और पराक्रम देंगे जिससे आप हर चुनौती और हर शारीरिक-मानसिक समस्या से बचे रहने के लिए प्रयास करेंगे। लेकिन, वर्ष की शुरुआत में ही वक्री बृहस्पति छठे भाव में रहेंगे और सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र आपके द्वादश भाव में विराजमान रहेंगे जिससे शारीरिक समस्याएं बढ़ सकती हैं। बृहस्पति 11 मार्च से वक्री से मार्गी अवस्था में आकर और 2 जून को यहां से निकलकर सप्तम भाव में आपकी स्वास्थ्य समस्याओं में कुछ हद तक कमी करेंगे। साथ ही, इनकी दृष्टि आपकी राशि पर भी होने से स्वास्थ्य समस्या दूर होने लगेगी। 

पुरानी बीमारियों से भी आपको मुक्ति मिलेगी। आपका खान-पान और रहन-सहन सुधरेगा जिसका असर भी आपके स्वास्थ्य पर देखने को मिलेगा। शनि लगातार आपको अनुशासित रहकर एक नियमित दिनचर्या का पालन करने पर जोर देंगे जिससे आपकी सेहत सुधरेगी। लेकिन, वर्ष के अंतिम महीनों में यानी नवंबर और दिसंबर के दौरान बृहस्पति का अष्टम भाव पर प्रभाव और सप्तम भाव पर केतु का प्रभाव स्वास्थ्य समस्याएं दे सकता है और आपको पेट से जुड़ी समस्याएं ज्यादा प्रभावित कर सकती हैं।

क्या आपकी कुंडली में हैं शुभ योग? जानने के लिए अभी खरीदें बृहत् कुंडली

मकर 2026 राशिफल: करियर के लिए

मकर 2026 राशिफल (Makar 2026 Rashifal) के अनुसार, यदि आपके करियर की बात करें तो नौकरी करने वाले जातकों को वर्ष की शुरुआत में काम के सिलसिले में भागदौड़ करनी पड़ेगी। आपको विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में लगातार मेहनत करनी होगी। हालांकि, कुछ ऐसे लोग हो सकते हैं जो अत्यंत अनुभवी और बुजुर्ग होंगे, लेकिन आप उन्हें एक अच्छा मार्गदर्शक मानते होंगे जबकि वह वर्ष के पूर्वार्ध में आपकी चुनौतियों को बढ़ाने वाले होंगे। वह एक प्रतिद्वंद्वी के रूप में अथवा विरोधी के रूप में आपके सामने आ सकते हैं जिससे कार्यक्षेत्र में आपको समस्या होगी। हालांकि, आप लगातार मेहनत करते रहेंगे और इसका प्रतिफल आपको वर्ष के उत्तरार्ध में मिलेगा। आपको उस दौरान पदोन्नति भी प्राप्त हो सकती है।

यदि आप व्यापार करते हैं, तो आपके लिए वर्ष की शुरुआत कमजोर रहने की संभावना है। आपको कड़ी मेहनत करनी होगी और उसके बाद भी संभव है कि मनोनुकूल परिणाम न मिलें। आपको विदेशी संपर्कों से व्यापार में कुछ लाभ होने की स्थिति बन सकती है। वर्ष के मध्य में यानी कि जून से अक्टूबर के अंत तक व्यापार में उत्तम सफलता प्राप्त होने के योग बनेंगे। नए व्यावसायिक संबंध जुड़ेंगे और व्यावसायिक साझेदार से आपके रिश्ते भी अच्छे रहेंगे, उनसे मधुर संबंध व्यवसाय में बढ़ोतरी लेकर आएंगे। आप कई नए संपर्क भी बनाएंगे जिनसे व्यापार में वृद्धि होने के योग भी बनेंगे।

मकर 2026 राशिफल: शिक्षा के लिए

मकर राशि के विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष मध्यम रहने की संभावना है। मकर 2026 राशिफल (Makar 2026 Rashifal) के अनुसार, पंचम भाव के स्वामी शुक्र महाराज महीने की शुरुआत में द्वादश भाव में होंगे। इसके अतिरिक्त, पूरे वर्ष तीसरे भाव में बैठे शनिदेव की दृष्टि आपके पंचम और नवम भाव पर रहेगी जिससे आपको एक नियम बनाकर पढ़ाई करनी होगी। यदि आप एक अच्छा टाइम टेबल बनाकर उसका पालन करते हैं और अपनी पढ़ाई पर ध्यान देते हैं, तो निःसंदेह आपको पढ़ाई में उत्तम सफलता मिलेगी। इस प्रकार, शिक्षा में सफलता प्राप्त करने से आपको कोई नहीं रोक पाएगा, लेकिन शनि देव बार-बार आपके धैर्य और आपकी पढ़ाई की परीक्षा लेंगे। आपको खूब मेहनत करने के लिए तैयार रहना होगा। 

बृहस्पति महाराज की स्थिति के अनुसार, आपको प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ेगा। जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे, उतनी ही सफलता मिलने की संभावना बढ़ेगी। उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को भी इस वर्ष काफी मेहनत करने पर ध्यान देना पड़ेगा, तब जाकर उनकी पढ़ाई पूरी हो पाएगी और उसमें आ रही बाधाएं दूर होंगी। यदि आप पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहते हैं तो आपकी यह इच्छा वर्ष के पूर्वार्द्ध में पूर्ण हो सकती है और आप विदेश जाकर किसी अच्छे विश्वविद्यालय अथवा कॉलेज में दाखिला प्राप्त कर अपना नया विद्यार्थी जीवन शुरू कर सकते हैं।

मकर 2026 राशिफल: पारिवारिक जीवन के लिए

मकर 2026 राशिफल (Makar 2026 Rashifal) के अनुसार, वर्ष 2026 आपके पारिवारिक जीवन के लिए ठीक-ठाक रहने की संभावना है। हालांकि, माता और पिता को स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूक रहना होगा क्योंकि इस वर्ष उनके स्वास्थ्य में गिरावट आने के योग बन सकते हैं। वर्ष की शुरुआत आपके पारिवारिक जीवन के लिए अच्छी रहेगी। परिवार में आपसी विचार-विमर्श होंगे। कई-कई बातों पर आपसी चर्चाएं होंगी जिससे एक सही निर्णय लेकर परिवार सही दिशा में आगे बढ़ेगा। वर्ष के मध्य में कई चुनौतियां जन्म लेंगी। परिवार के युवा सदस्य बुजुर्ग सदस्यों के ऊपर अपना प्रभाव डालने की कोशिश करेंगे जिससे कई बार स्थितियां बिगड़ सकती हैं। 

ऐसे में, आपको भी चाहिए कि अपने बड़ों का सम्मान करें और उनके आत्मसम्मान को कोई ठेस पहुंचाने का प्रयास न करें, अन्यथा इससे आपको भी कोई खुशी नहीं मिलेगी। वर्ष के अंतिम तिमाही के दौरान आपके रिश्तों में सुधार आएगा और पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बढ़ेगी। आपके भाई-बहनों से आपके संबंध मधुर रहेंगे, लेकिन कुछ बातों पर वाद-विवाद भी हो सकता है जिससे संभव है कि यदि संपत्ति का कोई मुद्दा रहा है, तो वह कोर्ट तक भी चला जाए। ऐसे में, आपको शांति से काम लेना चाहिए ताकि मामला ज्यादा न बढ़ पाए और आप प्यार से ही मामले को सुलझा लें।

मकर 2026 राशिफल: वैवाहिक जीवन के लिए

मकर 2026 राशिफल (Makar 2026 Rashifal) के अनुसार, यदि आपके वैवाहिक जीवन की बात करें तो वर्ष की शुरुआत थोड़ी कठिन रहने की संभावना है। द्वादश भाव पर ग्रहों का प्रभाव जीवनसाथी के स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकता है और आपके स्वास्थ्य को भी शिथिल करेगा। ऐसे में, चिड़चिड़ापन और कहासुनी होने की नौबत भी आ सकती है। बार-बार लड़ाई-झगड़े की स्थिति भी बन सकती है। वर्ष का पूर्वार्द्ध इसी कारण से थोड़ा कमजोर हो सकता है। हालांकि, वर्ष के उत्तरार्ध में जब 2 जून से बृहस्पति सप्तम भाव में आकर अपनी उच्च राशि में उपस्थित हो जाएंगे, तब आपके वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर होंगी। आपसी तालमेल बेहतर होगा और आप दोनों एक-दूसरे के साथ सभी जिम्मेदारियां को अच्छे से निभाएंगे। आपसी प्रेम और समर्पण भी बढ़ेगा। जीवनसाथी का पूरा सहयोग आपको प्राप्त होगा। उनके साथ मिलकर कोई व्यापार करने की योजना भी सफल हो सकती है। आपको इस दौरान जीवनसाथी के माध्यम से धन लाभ भी प्राप्त हो सकता है और व्यापार में भी उन्नति के योग बन सकते हैं। इसके बाद वर्ष की अंतिम तिमाही जीवनसाथी को स्वास्थ्य कष्ट दे सकती है और ससुराल के लोगों से आपकी कहासुनी भी हो सकती है इसलिए वर्ष के अंतिम तिमाही में थोड़ी सावधानी बरतें तथा अपने वैवाहिक जीवन को बेहतर बनाने का लगातार प्रयास करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मकर 2026 राशिफल: प्रेम जीवन के लिए

मकर 2026 राशिफल (Makar 2026 Rashifal) भविष्यवाणी करता है कि वर्ष की शुरुआत में आपको अपने प्रेम जीवन में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। लेकिन, शनि महाराज की तीसरी दृष्टि पूरे वर्ष आपके पंचम भाव पर रहेगी। वह आपके प्यार की परीक्षा लेंगे और आपको बार-बार अपने रिश्ते में खुद को साबित करना होगा कि आप रिश्ते के प्रति वफादार हैं और सच्चे हैं। कई बार प्रियतम को आपके व्यवहार को देखकर आप पर संदेह उत्पन्न हो सकता है। आप अपने प्रियतम को दिल के निकट लाना चाहते हैं, तो वर्ष का मध्य इसके लिए अत्यंत उत्तम रहेगा। इस दौरान आप उनसे दिल की जो भी बातें कहेंगे, वह सीधे उनके दिल पर दस्तक देंगी। वह उन बातों को स्वीकार करेंगे और आपका पक्ष लेंगे जिससे आपके रिश्ते में प्रगाढ़ता आएगी। 

वर्ष 2026 के दौरान आपको अपने कुछ मित्रों का सहयोग भी मिलेगा जो आपके प्रेम जीवन को संवारने में आपकी मदद करेंगे। लेकिन, उनमें से ही कुछ मित्र ऐसे भी हो सकते हैं जो मदद करने की बजाय आपको परेशानियों में डाल सकते हैं जिससे प्रेम जीवन में खटास पैदा हो सकती हैं, इसलिए आपको कोशिश करनी होगी कि आपके रिश्ते में एक-दूसरे पर भरोसा बना रहें। किसी तीसरे व्यक्ति को इसमें जगह बनाने की कोशिश न करने दें ताकि आपका रिश्ता अच्छे से चल पाए। 

मकर 2026 राशिफल: उपाय

  • श्री शनि देव जी की उपासना नियमित रूप से करें। 
  • शुक्रवार के दिन आपको माता महालक्ष्मी जी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए। 
  • बुधवार के दिन गौ माता जी की सेवा करें और छोटी कन्याओं के चरण छूकर आशीर्वाद लें। 
  • शुक्रवार के दिन सफेद गाय को आटे की बनी लोई खिलाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें:ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये लेख जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और भी लेख के लिए बने रहिए एस्ट्रोकैंप के साथ। धन्यवाद !

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. मकर राशि का स्वामी कौन है?

राशि चक्र की दसवीं राशि मकर के स्वामी शनि देव हैं। 

  1. मकर राशि का पारिवारिक जीवन 2026 में कैसा रहेगा?

मकर 2026 राशिफल के अनुसार, यह वर्ष आपके पारिवारिक जीवन के लिए सामान्य रहेगा। 

  1. वर्ष 2026 में शनि देव का गोचर किस राशि में होगा?

इस साल शनि ग्रह का गोचर मीन राशि में रहेगा। 

More from the section: Horoscope