मेष राशिफल 2018: जानें मेष राशि के लिए कैसा रहेगा यह साल

Author: पण्डित हनुमान मिश्रा | Last Updated: Wed 21 Jun 2017 5:10:33 PM

राशिफल 2018 के अनुसार मेष राशि के जातकों के लिए यह साल औसत रहने वाला होगा। बृहस्पति की कृपा से स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। वहीं नौकरी, व्यवसाय और आर्थिक स्थिति में भी अनुकूलता बनी रहेगी। हालांकि शिक्षा के मामले में प्रदर्शन सामान्य रहेगा। इस साल प्रेम और दांपत्य जीवन खुशहाली बनी रहेगी।

राशिफल 2018 के अनुसार स्वास्थ्य

इस साल मेष राशि के जातकों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। इसका कारण है देवगुरु बृहस्पति की आपकी राशि पर कृपा दृष्टि। खासकर अक्टूबर के महीने तक गुरु की कृपा दृष्टि आपको मिलती रहेगी और आप सेहतमंद बने रहेंगे। हालांकि यदि आपको हृदय या सीने से सम्बधित कोई तकलीफ़ है तो आपको अपना ख्याल रखने की सलाह दी जाती है और राहु व शनि का उपाय भी करवाने की सलाह दी जाती है बाकी कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या होने की सम्भावना कम ही है। वर्षांत के दो महीनों में वाहन चलाते समय सावधानी रखने की सलाह दी जाती है।

यदि आप अपना स्वास्थ्य के बारे में अधिक जानना चाहते हैं या इससे जुड़ी समस्याओं से निजात पाना चाहते हैं, तो अभी ऑर्डर करें - स्वास्थ्य की ज्योतिषीय रिपोर्ट

राशिफल 2018 के अनुसार शिक्षा

मेष के फलादेश के अनुसार मेष राशि वालों की शिक्षा के लिए यह साल सामान्यत: औसत रहने वाला है। राहु आपके चतुर्थ भाव में है जो शिक्षा या विषयवस्तु से ध्यान हटवाने की कोशिश में रह सकता है। लेकिन अक्टूबर तक गुरु की दृष्टि आपके पहले भाव पर है जो आपके मस्तिष्क को चैतन्य रखेगी और आप विसंगतियों को पार करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहेंगे। लेकिन 11 अक्टूबर के बाद का समय थोड़ा सा कमजोर रह सकता है अत: उस समय विशेषकर मन को शांत रखें। ऐसा करके आप अपने अध्ययन से मिलने वाले परिणामों को और बेहतर कर सकेंगे।

यदि आप अपने स्वास्थ्य के बारे में अधिक जानना चाहते हैं या इससे जुड़ी समस्याओं से निजात पाना चाहते हैं, तो अभी ऑर्डर करें - शिक्षा की ज्योतिषीय रिपोर्ट

राशिफल 2018 के अनुसार आर्थिक स्थिति

मेष राशि का 2018 का भविष्यकथन कहता है कि, मेष राशि वाले जातकों को इस साल आर्थिक मामलों में अनुकूलता मिलती रहेगी। भले ही बचत न हो पाए या कम हो लेकिन आमदनी की निरंतरता बनी रहेगी। इसका कारण है व्ययेश गुरु की दृष्टि आपके लाभ भाव पर रहेगी। लाभेश शनि भी लाभ भाव पर दृष्टि डाल रहा है अत: लाभ मिलने की अच्छी सम्भावनाएं है लेकिन नैसर्गिक क्रूर ग्रह शनि की दृष्टि के कारण कभी कभार लाभ में कुछ व्यवधान भी रह सकता है। लेकिन कुल मिलाकर परिणाम यही रहेगा कि आमदनी में निरंतरता बनी रहेगी किंतु बचत कम मात्रा में हो पाएगी। अक्टूबर के बाद कुछ अप्रत्याशित धन लाभ मिलने के भी योग बन रहे हैं।

यदि आप अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में अधिक जानना चाहते हैं या इससे जुड़ी समस्याओं से निजात पाना चाहते हैं, तो अभी ऑर्डर करें - आर्थिक स्थिति की ज्योतिषीय रिपोर्ट

राशिफल 2018 के अनुसार काम-धंधा

2018 की भविष्यवाणी के मुताबिक़ नौकरी के लिए यह साल अनुकूल है हालांकि कर्मेश के नवम भाव यानी अपने से द्वादश होने के कारण भाग दौड़ अधिक रह सकती हैं। लेकिन नवम भाव भाग्य भाव भी है अत: कर्म और भाग्य के संगम से परिणाम काफी अच्छे मिलने वाले हैं। यदि आपके काम का कोई सम्बंध दूर के स्थानों या विदेश से हैं तो परिणाम और भी अच्छे रहने वाले हैं। यदि आप अपने पैतृक कामों को अंजाम दे रहे हैं या पिता के साथ काम में हाथ बंटा रहे हों, तो कामों में कुछ धीमापन रह सकता है। पिता जी या किसी वरिष्ठ से थोड़ा मतभेद रह सकता है। यदि इन बातों पर ध्यान देकर व्यवहार करेंगे तो काम धंधे के लिए यह साल अनुकूलता देता रहेगा।

यदि आप अपने काम-धंधा के बारे में अधिक जानना चाहते हैं या इससे जुड़ी समस्याओं से निजात पाना चाहते हैं, तो अभी ऑर्डर करें - करियर की ज्योतिषीय रिपोर्ट

राशिफल 2018 के अनुसार प्रेम व दाम्पत्य

राशिफल 2018 के अनुसार यह साल प्रेम सम्बंधों के लिए काफ़ी अच्छा रह सकता है। जीवन में सौभाग्य का रास्ता खोलने वाले देवगुरु बृहस्पति आपके सप्तम भाव में हैं। अत: वैवाहिक मामलों में यह आपकी काफ़ी मदद करने के मूड में हैं। यदि आपकी उम्र विवाह की हो चली है तो यह साल आपकी पूरी मदद करने को तैयार है। सगाई व प्रेम सम्बंध के लिए भी साल अनुकूल रहेगा। हालांकि यदि आप इन मामलों में अक्टूबर के महीने तक पहल कर लेंगे तो अच्छा रहेगा।

यदि आप अपना प्रेम व दाम्पत्य के बारे में अधिक जानना चाहते हैं या इससे जुड़ी समस्याओं से निजात पाना चाहते हैं, तो अभी ऑर्डर करें - प्रेम की ज्योतिषीय रिपोर्ट

राशिफल 2018 के अनुसार भाग्यस्टार

यदि साल 2018 में आपके भाग्य स्टार की बात की जाये तो, वर्ष 2018 आपको 5 में से 3.5 स्टार्स देना चाह रहा है।

राशिफल 2018 के अनुसार उपाय

उपाय के रूप में आपको राहु की शांति का विशेष अनुष्ठान कराना चाहिए। माता व माता तुल्य स्त्रियों की सेवा करें। चांदी के नाग नागिन पानी में बहाएं।

'2018 त्रिकाल संहिता' में पाएँ विशेषतः आपके लिए तैयार 2018 का सटीक फलादेश

आपने अभी अपनी राशि के लिए सामान्य भविष्यवाणियाँ पढ़ी हैं। '2018 त्रिकाल संहिता' के माध्यम से आप विशेष रूप से अपने लिए सटीक फलादेश जान सकते हैं। वैदिक ज्योतिष के प्राचीन सिद्धान्तों पर आधारित '2018 त्रिकाल संहिता' विशेष रूप से आपके लिए तैयार की गई है, ताकि आप 2018 में सफलता और समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ सकें। यह उन सपनों की कुंजी है जिन्हें आप खुली आँखों से हमेशा-से देखते रहे हैं–प्रसन्नता, उल्लास और सन्तोष से भरे वर्ष की कुंजी। इसमें आप पाएंगे प्रेम, विवाह, करिअर, परिवार, स्वास्थ्य और भी अनेक विषयों से जुड़ी भविष्यवाणियाँ। हम मानते हैं कि आप ख़ास हैं और इसीलिए 2018 त्रिकाल संहिता में हम आपको ऐसे सूक्ष्म विश्लेषण, सटीक भविष्यवाणियाँ और आसान उपाय देंगे, जो आपके लिए ही तैयार किए गए हैं। चुनें साल 2018 में दुःख-दर्द से आज़ादी, ख़ुशियों से भरा और एक बेहतर भविष्य, चुनें '2018 त्रिकाल संहिता' अभी -

ऑर्डर करें 2018 त्रिकाल संहिता अभी
More from the section: Horoscope