तुला राशिफल 2018: जानें तुला राशि के लिए कैसा रहेगा यह साल

Author: Hanumman Mishra | Last Updated: Wed 9 Aug 2017 2:25:09 PM

वैदिक ज्योतिष पर आधारित फलादेश 2018 के अनुसार तुला राशि के लिए साल 2018 मिलाजुला रहेगा। स्वास्थ्य की दृष्टि इस वर्ष आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। हालाँकि इस राशि के छात्रों के लिए यह वर्ष शुभ संकेत दे रहा है जबकि आर्थिक मामलों में आपको इस साल औसत परिणाम मिल सकते हैं। प्रेम व दाम्पत्य जीवन के आपके लिए शुभ परिणाम देने वाला है। आइए विस्तार से जानते हैं 2018 में क्या कहते हैं आपके सितारे...

राशिफल 2018 के अनुसार स्वास्थ्य

इस साल सितम्बर के महीने तक षष्ठेश बृहस्पति आपके प्रथम भाव में है अत: पूर्ण रूपेण स्वस्थ्य रहने की संभावनाएं कम हैं। क्योंकि बृहस्पति नैसर्गिक रूप से शुभ ग्रह है अत: यह शारीरिक रूप से पीड़ा कम ही देता है लेकिन कुछ मानसिक तनाव व पेट से सम्बंधित परेशानियां दे सकता है। मानसिक खिन्नता का संकेत चतुर्थ भाव में केतु के गोचर से भी मिल रहा है। यानी इस वर्ष किसी बड़ी शारीरिक पीड़ा के योग तो नहीं है लेकिन खान पान पर संयम रखने की जरूरत रहेगी। अगर उम्र बढ़ रही है तो इस बाद का खयाल रखना होगा कि इस वर्ष आपका वजन न बढ़ने पाए। घर में छोटी-छोटी बातों का बतंगड़ बनने से बचाएं। क्योंकि घरेलू परेशानियों के चलते आप कुछ हद तक कभी-कभी तनावग्रस्त रह सकते हैं। सितम्बर 2018 के बाद शारीरिक परेशानियां तो नहीं रहेंगी लेकिन तनाव तब भी कभी कभार परेशान कर सकता है। इस वर्ष जहां तक सम्भव हो साफ सुथरे विचारों को वरीयता दें।

यदि आप अपने स्वास्थ्य के बारे में अधिक जानना चाहते हैं या इससे जुड़ी समस्याओं से निजात पाना चाहते हैं, तो अभी ऑर्डर करें - स्वास्थ्य की ज्योतिषीय रिपोर्ट

राशिफल 2018 के अनुसार शिक्षा

तुला राशि वालों की शिक्षा के लिए यह साल सामान्यत: अच्छा रहने वाला है। न केवल प्रारम्भिक शिक्षा बल्कि उच्च शिक्षा के लिए भी साल अच्छा रहेगा। क्योंकि उच्च शिक्षा का प्रमुख कारक ग्रह गुरु सितम्बर के महीने तक आपके पहले भाव में है जो मनोमस्तिष्क को प्रखर बनाने का काम करेगा। फलस्वरूप शिक्षा के स्तर में तेजी से सुधार होने के योग बन रहे हैं। वकालत, तकनीकी, बैंकिंग व मैनेजमेंट से सम्बन्धी ज्ञान विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए साल विशेष अनुकूल रहेगा। यदि विदेश में जाकर शिक्षा लेने के लिए प्रयास कर रहे हैं तो परिणाम और भी अच्छे रहने वाले हैं।

यदि आप अपनी शिक्षा के बारे में अधिक जानना चाहते हैं या इससे जुड़ी समस्याओं से निजात पाना चाहते हैं, तो अभी ऑर्डर करें - शिक्षा की ज्योतिषीय रिपोर्ट

राशिफल 2018 के अनुसार आर्थिक स्थिति

तुला राशि वालों इस साल आर्थिक मामलों में आपको औसत परिणाम मिलने के योग हैं। हालांकि प्रथम भाव में स्थित बृहस्पति आपको किसी भी तरह से धन की कमी नहीं होने देगा लेकिन बचत करने में यह आपकी मदद नहीं कर पाएगा क्योंकि इस वर्ष सितम्बर के महीने तक बृहस्पति का सम्बंध धन भाव से नहीं बन रहा है। सितम्बर के बाद बृहस्पति का गोचर आपके धन भाव में होगा जो आपकी बचत की कोशिशों को कामयाब बनाएगा। चतुर्थ भाव का केतु और चतुर्थेश शनि का तीसरे भाव में गोचर इस बात का संकेत कर रहा है कि इस साल प्रॉपर्टी आदि में निवेश करना अधिक फ़ायदेमंद नहीं रहेगा।

यदि आप अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में अधिक जानना चाहते हैं या इससे जुड़ी समस्याओं से निजात पाना चाहते हैं, तो अभी ऑर्डर करें - आर्थिक स्थिति की ज्योतिषीय रिपोर्ट

राशिफल 2018 के अनुसार प्रेम व दाम्पत्य

प्रथम भाव में स्थित बृहस्पति न केवल पंचम भाव में अपनी दृष्टि डालेगा बल्कि सप्तम भाव पर भी अपनी शुभता डालेगा इसलिए न केवल यह साल प्रेम के लिए अनुकूल रहने वाला है बल्कि सगाई और विवाह के लिए भी अनुकूलता संजोए हुए है। हालांकि यह शुभता सितम्बर के महीने तक ही रहने वाली है। ऐसे में प्रयास यही होना चाहिए उम्र विवाह की है और इस साल विवाह का इरादा बन रहा है तो सितम्बर के पहले पहले उस मामले में पहल शुरू कर देनी चाहिए। संतान सम्बंधी मामलों के लिए भी सितम्बर के पहले का समय अनुकूल रहने वाला है। हालांकि चतुर्थ भाव में केतु का गोचर कुछ घरेलू तनाव दे सकता है। जिससे प्रेम के आनंद में कुछ खलल बीच बीच में हो सकता है। ऐसे में छोटी छोटी बातों का बतंगड बनाकर प्रेम में खलल पैदा न करें। सामंजस्य बिठाने की कोशिश करने की स्थिति में निजी जीवन में अनुकूलता बनी रहेगी।

यदि आप अपना प्रेम व दाम्पत्य के बारे में अधिक जानना चाहते हैं या इससे जुड़ी समस्याओं से निजात पाना चाहते हैं, तो अभी ऑर्डर करें - प्रेम की ज्योतिषीय रिपोर्ट

राशिफल 2018 के अनुसार काम-धंधा

आपके कर्म स्थान पर स्थित राहु आपके कामों को उचाइयां देने का प्रयास करेगा लेकिन कुछ मामलों में ऐसा भी हो सकता है कि आप बेवजह ही रिश्क लेनें की सोचें या ऐसा भी हो सकता है कि आप किसी के बहकावें में आकर अथवा गलतफ़हमी का शिकार होकर नुकसान भी कर बैठे। यानी यह साल आपको सफलता तो देगा लेकिन वह सफलता कंडिसनल होगी। हालांकि बृहस्पति की दृष्टि सप्तम भाव पर है जो दैनिक कामों को निर्बाध रूप से चलने देगी लेकिन किसी नए काम की शुरुआत करनी हो तो इस मामलें में गंभीर चिंतन मंथन की जरूरत रहेगी। नौकरी के बदलाव के मामले में भी बहुत ही सूझबूझ के साथ काम लेना होगा। इस साल किसी सहकर्मी से अक्सर कुछ कहा सुनी होने के योग बन रहे हैं।

यदि आप अपने काम-धंधा के बारे में अधिक जानना चाहते हैं या इससे जुड़ी समस्याओं से निजात पाना चाहते हैं, तो अभी ऑर्डर करें - करियर की ज्योतिषीय रिपोर्ट

राशिफल 2018 के अनुसार भाग्य स्टार

साल 2018 को पांच में से 3.5 स्टार्स देना चाह रहा है।

राशिफल 2018 के अनुसार उपाय

उपाय के रूप में आपको केतु की शांति का विशेष अनुष्ठान कराना चाहिए। बड़े बुजुर्गों व गुरुजनों का सम्मान व सेवा करें। नियमित रूप से बजरंग बाण का पाठ करना अच्छा रहेगा।

'2018 त्रिकाल संहिता' में पाएँ विशेषतः आपके लिए तैयार 2018 का सटीक फलादेश

आपने अभी अपनी राशि के लिए सामान्य भविष्यवाणियाँ पढ़ी हैं। '2018 त्रिकाल संहिता' के माध्यम से आप विशेष रूप से अपने लिए सटीक फलादेश जान सकते हैं। वैदिक ज्योतिष के प्राचीन सिद्धान्तों पर आधारित '2018 त्रिकाल संहिता' विशेष रूप से आपके लिए तैयार की गई है, ताकि आप 2018 में सफलता और समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ सकें। यह उन सपनों की कुंजी है जिन्हें आप खुली आँखों से हमेशा-से देखते रहे हैं–प्रसन्नता, उल्लास और सन्तोष से भरे वर्ष की कुंजी। इसमें आप पाएंगे प्रेम, विवाह, करिअर, परिवार, स्वास्थ्य और भी अनेक विषयों से जुड़ी भविष्यवाणियाँ। हम मानते हैं कि आप ख़ास हैं और इसीलिए 2018 त्रिकाल संहिता में हम आपको ऐसे सूक्ष्म विश्लेषण, सटीक भविष्यवाणियाँ और आसान उपाय देंगे, जो आपके लिए ही तैयार किए गए हैं। चुनें साल 2018 में दुःख-दर्द से आज़ादी, ख़ुशियों से भरा और एक बेहतर भविष्य, चुनें '2018 त्रिकाल संहिता' अभी -

ऑर्डर करें 2018 त्रिकाल संहिता अभी
More from the section: Horoscope