वृषभ 2026 राशिफल : पढ़ें और जानें अपना भविष्य!

Author: Vijay Pathak | Last Updated: Mon 3 Nov 2025 10:43:01 AM

वृषभ 2026 राशिफल (Vrishabh 2026 Rashifal): एस्ट्रोकैंप के इस विशेष आर्टिकल में वर्ष 2026 में वृषभ राशि के जातकों के जीवन में विभिन्न क्षेत्रों में किस प्रकार की स्थितियों का निर्माण होगा, इसके बारे में सटीक भविष्यवाणियां पढ़ने को प्राप्त होंगी। यह भविष्यफल 2026 पूर्ण रूप से ग्रह गणना, ग्रहों का गोचर, सितारों की चाल, आदि को ध्यान में रखते हुए वैदिक ज्योतिष पर आधारित करते हुए तैयार किया गया है और इसे हमारे विद्वान एवं अनुभवी ज्योतिषीऐस्ट्रोगुरु मृगांकद्वारा वृषभ राशि के जातकों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। इस वृषभ 2026 राशिफल के द्वारा आपको यह जानने को मिलेगा कि वर्ष 2026 के दौरान वृषभ राशि के जातकों को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कैसे परिणाम मिल सकते हैं।


दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

वृषभ 2026 राशिफल (Vrishabh 2026 Rashifal) के अनुसार आइए अब आगे विस्तार से यह जानते हैं कि वृषभ 2026 राशिफल (Vrishabh 2026 Rashifal) के अनुसार यह साल वृषभ राशि के जातकों के लिए किस तरीके के परिणाम देने वाला साबित होगा।

Click here to read in English: Taurus 2026 Horoscope

वृषभ 2026 राशिफल: आर्थिक जीवन के लिए

यदि वृषभ राशि के जातकों के आर्थिक जीवन की बात करें तो वृषभ 2026 राशिफल (Vrishabh 2026 Rashifal) यह भविष्यवाणी करता है कि यह वर्ष आपके लिए आर्थिक तौर पर प्रगतिशील साबित होगा। इस वर्ष आप जैसे-जैसे आगे बढ़ेंगे, आपको अच्छी आर्थिक स्थिति मिलती चली जाएगी। पूरे वर्ष शनि महाराज आपके एकादश भाव में विराजमान रहेंगे और वर्ष की शुरुआत में बृहस्पति महाराज वक्री अवस्था में दूसरे भाव में होंगे। ग्रहों की यह अवस्था आपको आर्थिक चुनौतियों से बाहर लेकर आएगी और आपकी आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी करेगी। 

नौकरी करने वाले जातकों को भी पदोन्नति मिलने से धन लाभ के योग बनेंगे। वर्ष की शुरुआत में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र जैसे ग्रह अष्टम भाव में बैठकर द्वितीय भाव को देखकर कुछ गुप्त धन प्रदान कर सकते हैं। हालांकि, बिना सोचे समझे और जल्दबाजी में निवेश करना नुकसानदायक भी साबित हो सकता है।

2 जून से बृहस्पति अपनी उच्च राशि कर्क में आपके तीसरे भाव में प्रवेश करेंगे, वहां से आपके सप्तम, नवम और एकादश भाव को देखेंगे जिससे भाग्य मजबूत होगा। आपके व्यापार में उन्नति होगी और आपकी आर्थिक स्थिति में और ज्यादा तेजी आएगी तथा आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी जो वर्ष 2026 में आपके आर्थिक जीवन को समृद्ध बनाएगी।

संतान के करियर की हो रही है टेंशन! अभी आर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

स्वास्थ्य के लिए

वृषभ 2026 राशिफल (Vrishabh 2026 Rashifal) के अनुसार यह वर्ष स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से उतार-चढ़ाव से भरा रहने की संभावना है क्योंकि वर्ष की शुरुआत में ही आपकी राशि के स्वामी शुक्र महाराज सूर्य, मंगल और बुध के साथ अष्टम भाव में विराजमान होंगे और उन पर दूसरे भाव में बैठे वक्री बृहस्पति, जो वृद्धि कारक ग्रह हैं, वह तथा एकादश भाव में बैठे शनि महाराज की दृष्टि भी होगी। इसके परिणामस्वरूप आपको स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

पेट से जुड़ी समस्याएं और गुप्त समस्याएं इस दौरान आपको विशेष रूप से परेशान कर सकती हैं और आपके स्वास्थ्य को खराब कर सकती हैं इसलिए आपको वर्ष की शुरुआत से ही अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी, अन्यथा, आप परेशानियों से घिर जाएंगे। 

2 जून से बृहस्पति आपके तीसरे भाव में आकर इन परिस्थितियों में कुछ कमी करेंगे और 31 अक्टूबर को वह आपके चतुर्थ भाव में सिंह राशि में केतु के साथ गोचर करेंगे। इस दौरान छाती से जुड़ी समस्याएं और हृदय रोग से संबंधित समस्याएं आपको अपनी पकड़ में ले सकती हैं इसलिए आपको सावधान रहना होगा। आपको तंत्रिका तंत्र और हृदय से जुड़ी समस्याओं के प्रति विशेष ध्यान देते हुए लगातार व्यायाम और प्राणायाम करने पर ध्यान देना चाहिए।

क्या आपकी कुंडली में हैं शुभ योग? जानने के लिए अभी खरीदें बृहत् कुंडली

वृषभ 2026 राशिफल: करियर के लिए

वृषभ 2026 राशिफल (Vrishabh 2026 Rashifal) के अनुसार करियर के दृष्टिकोण से यह वर्ष मध्यम रहने की संभावना है। 5 दिसंबर तक राहु आपके दशम भाव में विराजमान रहेंगे और शनि पूरे वर्ष आपके एकादश भाव में रहेंगे। आपके काम करने की गति तेज होगी। जो काम दूसरों के लिए मुश्किल होगा, उसे आप चुटकी बजाते ही हल कर डालेंगे जिससे कार्यक्षेत्र में आपकी प्रशंसा होगी।

आपके वरिष्ठ अधिकारी आपके काम से प्रसन्न रहेंगे और आपको उनका सहयोग मिलेगा जिससे वर्ष के मध्य में आपको उत्तम तरक्की मिलने के योग भी बनेंगे। विशेष रूप से जून से लेकर अगस्त के बीच आपको पदोन्नति प्राप्त हो सकती है।

यदि आप व्यापार करते हैं तो वर्ष की प्रथम तिमाही उतार-चढ़ाव से भरी रहेगी। इस दौरान व्यापार को लेकर कोई बड़ा कदम उठाने से बचें। उसके बाद धीरे-धीरे परिस्थितियों में बदलाव आएगा। 2 जून से बृहस्पति के भी तीसरे भाव से आकर सप्तम भाव पर दृष्टि डालने और आमदनी के भाव पर भी दृष्टि डालने से आपके व्यापार में लगातार उन्नति होती जाएगी और व्यापार ऊंचाईयां छू सकता है जिससे आपके करियर के लिए यह वर्ष उत्तरार्द्ध में अधिक अनुकूल दिखाई दे रहा है। आपको अपने करियर को और कैसे बेहतर बनाना है, इसके लिए कुछ नई चीज़ें सीखने पर भी ध्यान देना चाहिए।

शिक्षा के लिए

वृषभ राशि के विद्यार्थियों के लिए वृषभ 2026 राशिफल (Vrishabh 2026 Rashifal) के अनुसार वर्ष 2026 चुनौतियां लेकर आएगा लेकिन आपको घबराना नहीं है क्योंकि उन चुनौतियों से जीतने के बाद आपको उत्तम सफलता मिलने के योग भी बनेंगे। वर्ष की शुरुआत में तो पंचम भाव के स्वामी बुध महाराज आपके अष्टम भाव में सूर्य, मंगल और शुक्र के साथ विराजमान होंगे और उन पर वक्री बृहस्पति की दृष्टि भी होगी जिससे शिक्षा में उतार-चढ़ाव के बावजूद आपका रुझान पढ़ाई में रहेगा लेकिन परिस्थितियां परेशान करेंगी।

शनि महाराज पूरे वर्ष आपके पंचम भाव पर दृष्टि डालेंगे जिससे आपकी कड़ी परीक्षा लेंगे। आपको आलस्य का त्याग करना होगा और लगातार मेहनत करनी होगी क्योंकि शनि महाराज बिना मेहनत के कुछ प्रदान नहीं करते हैं। आपकी मेहनत ही आपकी सफलता की इबादत लिखेगी। वर्ष के मध्य में आपको अपनी शिक्षा में उत्तम सफलता मिलने के योग बनेंगे।

यदि आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस वर्ष आपको सफलता मिलने के अच्छे योग वर्ष के मध्य में बन सकते हैं। इसके अतिरिक्त यदि आप उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं तो यह पूरा वर्ष ही आपके लिए सफलता दायक साबित होगा और आपको नई ऊंचाईयां प्रदान करेगा। यदि आप शिक्षा के उद्देश्य से विदेश जाना चाहते हैं तो आपकी यह इच्छा जुलाई से अगस्त के बीच पूरी होने की प्रबल संभावना बनेगी।

वृषभ 2026 राशिफल: पारिवारिक जीवन के लिए

वृषभ 2026 राशिफल (Vrishabh 2026 Rashifal) के अनुसार आपके पारिवारिक जीवन के लिए वर्ष 2026 उतार-चढ़ाव से भरा वर्ष साबित होने वाला है। वर्ष के पूर्वार्ध में बृहस्पति महाराज वक्री अवस्था में 11 मार्च तक और उसके बाद 2 जून तक मार्गी अवस्था में आपके दूसरे भाव में रहेंगे जिससे पारिवारिक जीवन ठीक-ठाक रहेगा लेकिन वर्ष की शुरुआत में चार ग्रह आपके अष्टम भाव में होने के कारण पारिवारिक संबंधों में और कुटुंब के लोगों में कुछ उठा-पटक हो सकती है। 

केतु महाराज लगभग पूरे वर्ष यानी कि 5 दिसंबर तक आपके चतुर्थ स्थान में रहेंगे जिससे आपसी सामंजस्य में कमी देखने को मिलेगी और परिवार के लोगों के बीच उतार-चढ़ाव की स्थितियां बनेंगी। यहां तक कि आपकी माताजी का स्वास्थ्य और व्यवहार भी बार-बार उतार-चढ़ाव से भरा दिखाई देगा। आपको उनके स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता भी हो सकती है।

31 अक्टूबर को बृहस्पति आपके चतुर्थ स्थान में गोचर करेंगे। इस दौरान आपकी माताजी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है इसलिए आपको उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी। परिवार के साथ लंबी यात्राओं के योग वर्ष के उत्तरार्ध में कई बार बनेंगे और आपको तीर्थ स्थान पर जाने का मौका भी मिलेगा। भाई- बहनों से आपके संबंध वर्ष के मध्य में बहुत मधुर रहेंगे और उनसे आपको सहयोग मिलेगा।

वैवाहिक जीवन के लिए

वृषभ 2026 राशिफल (Vrishabh 2026 Rashifal) के अनुसार वैवाहिक स्थिति मध्यम रूप से फलदायक रहेगी। वर्ष की शुरुआत में आपको ससुराल के किसी कार्यक्रम में शामिल होना होगा जिससे परिवार और ससुराल के बीच आपसी तालमेल सुधारने का मौका मिलेगा। हालांकि, समय-समय पर आप और आपके जीवनसाथी के बीच कई बार तल्खियां जन्म ले सकती हैं जो आपके रिश्ते को बिगाड़ सकती हैं लेकिन आप अपनी परिस्थितियों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रयास करेंगे।

2 जून से बृहस्पति महाराज का गोचर आपके तीसरे भाव में होगा और वहां से उनकी दृष्टि आपके सप्तम भाव पर होगी जिससे वैवाहिक संबंधों में आ रही समस्याओं का अंत होगा और आपसी प्रेम और समर्पण की भावना बढ़ेगी। आप एक-दूसरे का साथ देंगे और जीवनसाथी आपके लिए बहुत कुछ करेंगे। आपस में रिश्ता मजबूत होगा जिससे चुनौतियां दूर होंगी और आप एक-दूसरे के निकट आएंगे, यह समय पारिवारिक जीवन के फलने-फूलने का होगा।

जीवनसाथी के माध्यम से आपको कोई काम की सलाह भी मिलेगी जिससे आपको मजबूती मिलेगी और आप हर काम को बड़ी मेहनत के साथ पूरा कर पाएंगे। परिवार के किसी सदस्य को लेकर आपके बीच यदि कोई समस्या चल रही है तो आप उसमें भी आपसी सहमति से विचार विमर्श करके समस्या को दूर कर लेंगे और घर का माहौल खुशनुमा हो जाएगा।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वृषभ 2026 राशिफल: प्रेम जीवन के लिए

वृषभ 2026 राशिफल (Vrishabh 2026 Rashifal) आपके लिए इस वर्ष अच्छे प्रेम संबंध की भविष्यवाणी करता है। वर्ष 2026 की शुरुआत में आपको अपने प्रेम जीवन में कुछ अच्छी अनुभूतियां होंगी और अपने प्रियतम से निकटता का एहसास होगा। आपको महसूस होगा कि आपके प्रियतम आपसे कितना प्यार करते हैं, आप उनके प्रेम को महसूस कर पाएंगे और उनके प्रति आकर्षित भी होंगे। उन्हें ज्यादा से ज्यादा समय देना चाहेंगे। 

इस बीच इस वर्ष में जैसे-जैसे समय आगे बढ़ेगा, आपको अपने रिश्ते को साबित करना होगा कि आप उनके लिए बेहतर कैसे हैं। कई बार आपके प्यार की परीक्षा होगी लेकिन जितना आप अपने प्यार को मजबूती देंगे, उतना ही आपका रिश्ता बढ़िया होगा और आप उनके और निकट आ पाएंगे। चुनौतियों से घबराने की बजाय अपने रिश्ते को संभालने पर ध्यान देना आपके लिए बेहतर होगा।

प्यार के मामले में किसी बाहर वाले से किसी तरह का सलाह मश्विरा करने से बचें क्योंकि इससे आपको लाभ के स्थान पर नुकसान हो सकता है और आप परेशान हो सकते हैं। वर्ष की शुरुआत में अपने प्रियतम के स्वास्थ्य के बिगड़ने पर उनकी मदद करें और कई कार्यो में रुकावट आने पर भी उनकी मदद करें, इससे उनके दिल में आपके लिए और अधिक जगह बन जाएगी। 

वृषभ 2026 राशिफल: उपाय

  • शुक्रवार के दिन श्री सूक्त का पाठ करना आपके लिए उन्नति कारक साबित होगा। 
  • शनिवार के दिन महाराज दशरथ कृत नील शनि स्तोत्र का पाठ करें, इससे आपका भाग्य प्रबल होगा।
  • दिव्यांगजनों और नेत्रहीन लोगों को शनिवार के दिन भोजन अवश्य कराएं।
  • बुधवार के दिन पक्षियों के जोड़े को आजाद करें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें:ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये लेख जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और भी लेख के लिए बने रहिए एस्ट्रोकैंप के साथ। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. साल 2026 का जोड़ करने पर क्‍या अंक आता है?

इसका जोड़ करने पर 1 अंक आता है।

  1. वृषभ राशि वालों की लव लाइफ कैसी रहेगी?

इस वर्ष इनके अच्छे प्रेम संबंध रहेंगे।

  1. शिक्षा के लिए साल 2026 कैसा रहेगा?

वर्ष 2026 इनके लिए चुनौतियां लेकर आएगा।

More from the section: Horoscope