Author: Vijay Pathak | Last Updated: Mon 3 Nov 2025 12:33:12 PM
वृश्चिक 2026 राशिफल (vrishchik 2026 Rashifal): एस्ट्रोकैंप की इस खास पेशकश में वृश्चिक राशि के जातकों के जीवन में वर्ष 2026 के दौरान आने वाले बदलावों के बारे में सटीक भविष्यवाणी जानने को मिलेगी। यह भविष्यफल 2026 पूरी तरह से वैदिक ज्योतिष की गणनाओं पर आधारित है और इसे हमारे विद्वान और अनुभवी ज्योतिषियों द्वारा ग्रह नक्षत्र की स्थिति, सितारों की चाल और ग्रहों के गोचर को ध्यान में रखकर विशेष रूप से वृश्चिक राशि के जातकों के लिए तैयार किया गया है। आइए जानते हैं कि वर्ष 2026 वृश्चिक राशि के जातकों के जीवन को किस प्रकार से प्रभावित करने की संभावना दिखा रहा है।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
वृश्चिक 2026 राशिफल (vrishchik 2026 Rashifal) के अनुसार आपको इस राशिफल में यह जानने को मिलेगा कि आपका निजी जीवन और आपका पेशेवर जीवन वर्ष 2026 के दौरान कैसी परिस्थितियों से गुजरेगा और आपके जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कहां-कहां संघर्ष का सामना करना पड़ेगा, कहां आपको चुनौतियां मिलेंगी और कहां आपके लिए आरामदायक स्थितियां बनेंगी तथा आर्थिक रूप से आप समृद्ध होंगे या संघर्ष करेंगे तथा आपका करियर किस दिशा में आगे बढ़ेगा, स्वास्थ्य कैसा रहेगा, प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन में कैसे परिणाम मिलेंगे, पारिवारिक जीवन की क्या स्थिति रहेगी, इन सभी बातों के बारे में पूर्ण रूप से जानने के लिए आइए आगे विस्तार से जानते हैं कि वृश्चिक 2026 राशिफल (vrishchik 2026 Rashifal) के अनुसार यह साल वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कैसा साबित होगा।
Click here to read in English: Scorpio 2026 Horoscope
वृश्चिक 2026 राशिफल (vrishchik 2026 Rashifal) के अनुसार आर्थिक जीवन की बात करें तो आपके लिए भविष्यवाणी 2026 यह है कि ये साल आपके लिए आर्थिक रूप से अनुकूल रहने की संभावना है। वर्ष की शुरुआत में ही सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र, ये चार ग्रह आपके द्वितीय भाव में होंगे और उन पर अष्टम भाव में बैठे वक्री बृहस्पति और पंचम भाव में बैठे शनि की पूर्ण दृष्टि होगी जिससे धन संचित करने में आपको लाभ होगा। धन जुड़ेगा और बैंक बैलेंस में बढ़ोतरी होगी जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और आप आर्थिक तौर पर मजबूत बनेंगे। राहु और केतु पूरे वर्ष यानी कि 5 दिसंबर 2026 तक आपके चतुर्थ और दशम भाव में विराजमान रहेंगे जिससे पारिवारिक खर्चे बने रहेंगे। हालांकि, शनि महाराज पूरे वर्ष एकादश भाव पर अपनी दृष्टि बनाए रखेंगे जिससे आमदनी लगातार होती रहेगी और आपको आर्थिक तौर पर किसी बड़ी चुनौती का सामना नहीं करना पड़ेगा। हालांकि, वर्ष के पूर्वार्ध में 2 जून तक बृहस्पति अष्टम भाव में रहेंगे जो गुप्त धन तो प्रदान करेंगे लेकिन कई बार गलत निवेश के कारण धन हानि भी दे सकते हैं इसलिए आपको संभलकर धन का निवेश करना चाहिए। 2 जून से 31 अक्टूबर के बीच बृहस्पति नवम भाव में उच्च अवस्था में होकर आर्थिक और सामाजिक रूप से आपको उन्नति प्रदान करेंगे जिससे यह वर्ष आर्थिक तौर पर अच्छी सफलता देकर जाएगा।
वृश्चिक 2026 राशिफल (vrishchik 2026 Rashifal) के अनुसार यह वर्ष स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मध्यम रहने की संभावना है। विशेष रूप से वर्ष का पूर्वार्ध थोड़ा कमजोर रहने की अधिक संभावना दिखाई देती है क्योंकि 2 जून तक बृहस्पति महाराज आपके अष्टम भाव में विराजमान रहेंगे जिसमें कि 11 मार्च तक वह वक्री अवस्था में रहेंगे। पंचम भाव में शनि भी विराजमान होंगे और दूसरे भाव में चार ग्रह सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र विराजित होंगे। ग्रहों की स्थिति के कारण पेट से जुड़ी समस्याएं, वसा जनित समस्याएं और लंबी चलने वाली बीमारियां पनप सकती हैं इसलिए आपको बहुत ज्यादा सावधानी रखनी होगी और अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखने पर ध्यान देना होगा। वर्ष के मध्य में जून से अक्टूबर के बीच जब बृहस्पति नवम भाव में जाएंगे, तब स्वास्थ्य में सुधार लेकर आएंगे। आपकी बीमारियां जो उस समय तक होंगी, वो धीरे-धीरे दूर हो जाएंगी और आपके स्वास्थ्य में विशेष सुधार देखने को मिलेगा। 5 दिसंबर से राहु के तीसरे भाव में चले जाने से आपकी स्वास्थ्य समस्याओं में और कमी आएगी। आपका आत्मविश्वास और रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी होगी तथा आप अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित होना बंद कर देंगे क्योंकि आपका स्वास्थ्य काफी हद तक सुधर जाएगा। आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप एक अच्छी दिनचर्या अपनाने का प्रयास करें जिससे स्वास्थ्य अच्छा बना रहे।
क्या आपकी कुंडली में हैं शुभ योग? जानने के लिए अभी खरीदें बृहत् कुंडली
वृश्चिक 2026 राशिफल (vrishchik 2026 Rashifal) के अनुसार यदि आपके करियर की बात करें तो इस वर्ष आपके कार्यक्षेत्र में काफी चुनौतियों का सामना करने के लिए स्वयं को तैयार करना होगा। यदि आप नौकरी करते हैं तो विशेष रूप से चुनौतियां आपका इंतजार कर रही हैं क्योंकि लगभग पूरे वर्ष यानी कि 5 दिसंबर तक केतु आपके दशम भाव में विराजमान रहेंगे और पंचम भाव में शनि महाराज उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त वर्ष के पूर्व में बृहस्पति महाराज भी अष्टम भाव में रहेंगे जिससे कार्यक्षेत्र में आपको उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ेगा। काम में मन कम लगेगा। काम से ध्यान उचटेगा और छोटी-छोटी समस्याएं कई बार बड़ी गड़बड़ी का कारण बन सकती हैं इसलिए आपको अपने काम पर ध्यान देना होगा। वर्ष के मध्य में जाकर आपको एक अच्छी नौकरी का अवसर भी मिल सकता है जिससे आप नौकरी बदल सकते हैं। इसी दौरान आपके विभाग में स्थानांतरण की संभावनाएं भी बनेंगी तथा इसी दौरान आपको कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। विशेष रूप से अक्टूबर से दिसंबर के बीच भी कार्यक्षेत्र में अच्छी स्थिति बन सकती है। यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो वर्ष की शुरुआत बेहद अनुकूल रहेगी। व्यापार में उत्तम सफलता मिलेगी। वर्ष का मध्य आपके लिए अच्छा रहेगा, आमदनी बढ़ेगी, आपके प्रयत्न और मेहनत करने की स्थिति आपके व्यापार को अच्छी समृद्धि प्रदान कर सकती है इसलिए पूरे वर्ष आपको मन लगाकर अपने काम पर ध्यान देना चाहिए।
वृश्चिक 2026 राशिफल (vrishchik 2026 Rashifal) के अनुसार यदि वृश्चिक राशि के जातकों की बात करें तो विद्यार्थी वर्ग के लिए यह वर्ष कठिन चुनौतियों से भरा रहेगा। चौथे भाव में लगभग 5 दिसंबर तक राहु महाराज विराजमान रहेंगे तो वहीं चौथे भाव के स्वामी शनि महाराज पूरे वर्ष आपके पंचम भाव में विराजमान रहेंगे जिससे शिक्षा में बार-बार व्यवधान आएंगे। आपकी पढ़ाई में रुकावट आएगी और आपका ध्यान भंग होगा। पंचम भाव के स्वामी बृहस्पति वर्ष के पूर्वार्ध में विशेष रूप से 11 मार्च तक वक्री अवस्था में अष्टम भाव में रहेंगे जिससे आपको अपनी पढ़ाई पर बहुत ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा और हद से ज्यादा मेहनत करने के लिए तैयार रहना होगा। बार-बार मेहनत करने और दोहराव के बाद ही आपको शिक्षा में अच्छे परिणाम मिल पाएंगे। 11 मार्च से 2 जून तक बृहस्पति मार्गी अवस्था में रहेंगे तो स्थिति थोड़ी सी सुधरेगी। हालांकि, 2 जून से बृहस्पति के अपनी उच्च राशि कर्क में नवम भाव में चले जाने से आपको सामान्य और उच्च दोनों तरह की शिक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा और आपकी स्थिति मजबूत होगी तथा पढ़ाई में अच्छे परिणाम प्राप्त होने शुरू हो जाएंगे। उसके बाद का समय अपेक्षाकृत अनुकूल रहेगा। यदि आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस साल कठिन मेहनत के बाद ही सफलता मिल सकती है। यदि आपकी तैयारी में कमी रही थी तो फिर समस्या हो सकती है। यदि आप पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहते हैं तो उसके लिए मार्च से अप्रैल और अगस्त से सितंबर के बीच का समय उपयुक्त रहने की संभावना है
वृश्चिक 2026 राशिफल (vrishchik 2026 Rashifal) के अनुसार वर्ष 2026 आपके पारिवारिक जीवन के लिए उथल-पुथल से भरा वर्ष रहने की प्रबल संभावना है क्योंकि राहु पूरे वर्ष आपके चतुर्थ भाव में रहेंगे और 5 दिसंबर को यहां से निकालकर आपके तीसरे भाव में चले जाएंगे जबकि सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र वर्ष की शुरुआत में आपके दूसरे भाव में विराजमान रहेंगे। दूसरे भाव के स्वामी बृहस्पति महाराज 2 जून तक आपके अष्टम भाव में विराजमान रहेंगे जिसमें 11 मार्च तक वह वक्री अवस्था में रहेंगे और उनकी दृष्टि आपके दूसरे भाव पर रहेगी। शनि महाराज पूरे वर्ष पंचम भाव में बैठकर आपके द्वितीय भाव को देखेंगे। इस ग्रह स्थिति के अनुसार यह कहा जा सकता है कि पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी। परिवार में सुख शांति का अभाव हो सकता है। आप भी घरवालों को समय कम देंगे और कार्य में व्यस्तता के चलते या अन्य कारणों से घर से कुछ अलग-अलग से रहेंगे। इसके अतिरिक्त परिवार के कुटुंबी लोगों में आपस में कभी तो एकदम से प्रेम दिखाई देगा और कभी-कभी झगड़ा और मतभेद की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है। इन सभी कारणों से आपके पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। आपके लिए अच्छी बात यह रहेगी कि भाई-बहनों का आपस में मधुर संबंध रहेगा और वह आपके साथ सदैव खड़े रहेंगे।
वृश्चिक 2026 राशिफल (vrishchik 2026 Rashifal) के अनुसार यदि आपके वैवाहिक जीवन की बात की जाए तो आपके लिए यह वर्ष काफी हद तक अनुकूल रहने की संभावना है। वर्ष की शुरुआत में सप्तम भाव के स्वामी शुक्र महाराज दूसरे भाव में सूर्य, मंगल और बुध के साथ उपस्थित रहेंगे, उन पर बृहस्पति की दृष्टि भी होगी। इसके अतिरिक्त पूरे वर्ष शनि महाराज की दृष्टि सप्तम भाव पर बनी रहेगी जिससे पारिवारिक रूप से आप अपने जीवनसाथी के निकट आएंगे। आप दोनों के बीच एक विशेष बंधन महसूस होगा, यह बंधन बुरा न होकर एक-दूसरे के प्रति प्रेम का बंधन होगा और आपको लगेगा कि आप दोनों एक-दूसरे से जिम्मेदारियों से जुड़े हैं। एक-दूसरे का साथ देंगे, हर कार्य में एक-दूसरे को सही मार्गदर्शन देंगे। आपके जीवनसाथी को धन लाभ होने के योग बनेंगे जिससे आपको भी धन प्राप्त होगा। ससुराल में कोई शुभ कार्य संपन्न होगा, किसी बालक का जन्म अथवा किसी विवाह योग्य युवक-युवती का विवाह होने से ससुराल में उत्सव का माहौल रहेगा जिसमें आपको भी शामिल होने का मौका मिलेगा और इससे आपकी निकटता ससुराल वालों से बढ़ेगी। आपके जीवनसाथी को यह बहुत पसंद आएगा। आप दोनों के बीच की दूरियां मिटेंगी और आपसी संबंध प्रगाढ़ होंगे। आपके वैवाहिक जीवन के लिए विशेष रूप से मार्च से अप्रैल और नवंबर से दिसंबर के महीने ज्यादा उपयुक्त रह सकते हैं।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
वृश्चिक 2026 राशिफल (vrishchik 2026 Rashifal) भविष्यवाणी करता है कि वर्ष की शुरुआत में आपको अपने प्रेम जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा क्योंकि शनि महाराज तो पूरे वर्ष आपके पंचम भाव में विराजमान रहेंगे लेकिन वर्ष की शुरुआत में मंगल महाराज दूसरे भाव में बैठकर पंचम भाव को देखेंगे जिससे मंगल और शनि के संयुक्त प्रभाव से आपका दूसरा और पंचम भाव प्रभावित होगा। इससे आपकी वाणी भी कड़वी हो सकती है और आपके प्रेम संबंधों में भी विषमता उत्पन्न हो सकती है। आप और आपके प्रियतम के बीच विचारों का अभाव और एक दूसरे से तालमेल ठीक न बैठने के कारण प्रेम जीवन में उतार-चढ़ाव और कई बार झगड़े की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है जो किसी भी दृष्टिकोण से किसी भी रिश्ते के लिए अच्छी नहीं खरीदी जा सकती है इसलिए आपको इन समस्याओं से बचने की लगातार कोशिश करनी चाहिए। हालांकि, जनवरी के मध्य से मंगल के यहां से निकल जाने के बाद स्थितियों में कुछ हद तक सुधार आएगा लेकिन अप्रैल से मई के बीच का समय और अधिक कठिन हो सकता है क्योंकि इस दौरान मंगल का गोचर आपके पंचम भाव में ही होगा। इसके बाद की परिस्थितियां आपको लाभ देंगी। विशेष रूप से जून से अक्टूबर के अंत तक बृहस्पति महाराज नवम भाव में अपनी उच्च राशि में बैठकर पंचम भाव को देखेंगे और आपके रिश्ते को मजबूत बनाएंगे। आपका प्रेम विवाह होने के योग भी इस दौरान बन सकते हैं।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें:ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये लेख जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और भी लेख पढ़ने के लिए बने रहिए एस्ट्रोकैंप के साथ। धन्यवाद !
साल 2026 का जोड़ करने पर 1 अंक आता है जिसके स्वामी सूर्य ग्रह हैं।
यह वर्ष काफी हद तक अनुकूल रहने की संभावना है।
यह वर्ष कठिन चुनौतियों से भरा रहेगा।