2024 विवाह मुहूर्त - Know auspicious 2024 Marriage Dates

Author: Vijay Pathak | Last Updated: Thu 11 Apr 2024 3:01:28 PM

एस्ट्रोकैंप के इस 2024 विवाह मुहूर्त विशेष इस लेख में आपको साल 2024 में विवाह की सभी शुभ मुहूर्त की जानकारियां विस्तार से प्रदान की जा रही है। यहां प्रदान की जा रही सभी जानकारी वैदिक ज्योतिष पर आधारित है और हमारे विद्वान ज्योतिषियों द्वारा नक्षत्र, शुभ घड़ी, दिन की गणना, करके तैयार की गई है।


Read In English: 2024 Vivah Muhurat

हिंदू धर्म में कई ऐसे शुभ और मांगलिक कार्य होते हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि यदि इन्हें शुभ मुहूर्त में ही किया जाए तो यह ज्यादा फलित होते हैं। विवाह का फैसला इनमें से एक है। विवाह का यह पावन रिश्ता सनातन धर्म में बेहद ही पवित्र माना गया है। यह एक ऐसा रिश्ता है जो दो लोगों को एक अटूट रिश्ते में जोड़ता है। साथ ही यह दो परिवारों का मिलन भी कहा जाता है। इसके अलावा विवाह के बंधन में बंधने के बाद वर और वधू सात जन्मों के लिए एक हो जाते हैं। ऐसे में स्वाभाविक है कि इतना बड़ा फैसला मुहूर्त देखें किया जाए तो यह अनुकूल ही रहेगा। यही वजह है कि विवाह का फैसला हमेशा ही शुभ मुहूर्त देखकर ही किया जाता है।

इसके अलावा 2024 विवाह मुहूर्त इसलिए भी खास माना जाता है ताकि वर और वधू के नए जीवन में किसी भी तरह की कोई अड़चन ना आए और दोनों खुशहाल जीवन व्यतीत करें। विवाह मुहूर्त के साथ-साथ शादी से पहले सनातन धर्म में कुंडली मिलान का भी विधान होता है। ऐसे में आज अपने इस विशेष लेख में हम आपको नए साल 2024 में पड़ने वाली सभी महत्वपूर्ण और शुभ 2024 विवाह मुहूर्त तिथियों की जानकारी प्रदान करेंगे। ऐसे में यदि आप अपना विवाह वर्ष 2024 में करने का विचार कर रहे हैं या आपके घर में कोई विवाह योग्य हो गया है और आने वाले साल 2024 में आप उनका विवाह करवाना चाहते हैं तो यह विशेष लेख आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित होने वाला है।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

हिंदू धर्म में विवाह को केवल दो लोगों के बीच का पवित्र रिश्ता नहीं बल्कि दो परिवारों का मिलन भी माना जाता है। यही वजह है कि विवाह से पूर्व न केवल वर और वधू के गुण मिलान किए जाते हैं बल्कि दोनों परिवारों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियों का आदान-प्रदान भी हिंदू विवाह में बेहद आम है। इसका मुख्य कारण यह भी है कि ऐसा करने से भविष्य में विवाह में दिक्कत नहीं आती और दोनों परिवारों के बीच रिश्ता हमेशा सौहार्दपूर्ण बना रहता है। कहा जाता है अगर विवाह जैसा महत्वपूर्ण फैसला ग्रह नक्षत्रों के आधार पर, इनकी चाल आदि को देखकर निर्धारित किया जाए तो इससे व्यक्ति को बेहद शुभ परिणाम मिलते हैं। ऐसे जातकों का वैवाहिक जीवन हमेशा सुखद बना रहता है और साथ ही उनके जीवन में कभी कोई अड़चन और परेशानी नहीं आती है। इन्हीं सब बातों के चलते जरूरत पड़ती है 2024 विवाह मुहूर्त की जिसके अनुसार आप अपना विवाह करने की तिथि के बारे में उचित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

तो आइए आगे बढ़ते हैं और 2024 विवाह मुहूर्त के माध्यम से जान लेते हैं वर्ष 2024 में विवाह के लिए कौन-कौन सी तिथियां शुभ हैं और किस महीने में विवाह करना आपके लिए अनुकूल साबित हो सकता है।

शादी के लिए शुभ मुहूर्त 2024

अपने इस विशेष लेख में हम ना केवल आपको 2024 विवाह मुहूर्त की जानकारी प्रदान कर रहे हैं बल्कि इस बात की भी जानकारी देने का प्रयास कर रहे हैं कि साल के किस महीने में विवाह करने से आपको किस तरह के फल मिल सकते हैं या किस महीने में विवाह करना आपके लिए शुभ साबित हो सकता है। इसके अलावा विवाह की तिथियां नक्षत्र और अवधि की भी जानकारी आपको यहां विस्तार से दी जा रही है। तो इन सभी बातों को जानने के लिए यह ब्लॉग अंत तक अवश्य पढ़ें।

जनवरी: साल का पहला महीना जनवरी, इस महीने में शादी करने वाले जातक कुंभ राशि से प्रभावित होते हैं। ऐसे लोगों का रिश्ता हमेशा गर्मजोशी से भरा रहता है और जनवरी में शादी करने वाले जातक समय-समय पर अपने पार्टनर को सरप्राइस देते रहते हैं जिससे इनके रिश्ते में खूबसूरती हमेशा बनी रहती है। जनवरी का महीना कैलेंडर का पहला महीना भी होता है ऐसे में नए साल की शुरुआत नई उम्मीदों और अपने भविष्य के लिए नए सपनों के साथ हो तो इससे बेहतर क्या ही हो सकता है। ऐसे में अगर आप ठंड में अपनी शादी का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो जान लेते हैं जनवरी में आपको इसके लिए कौन-कौन सी तारीखें मिलने वाली है:

जनवरी 2024 में विवाह मुहूर्त

तारीख

दिन

नक्षत्र

तिथि

शुभ विवाह मुहूर्त

16 जनवरी 2024

मंगलवार

उत्तर भाद्रपद, रेवती

षष्ठी, सप्तमी

08:01 पी एम से 07:15 ए एम, जनवरी 17

17 जनवरी 2023

बुधवार

रेवती

सप्तमी

07:15 ए एम से 09:50 पी एम

20 जनवरी 2024

शनिवार

रोहिणी

एकादशी

03:09 ए एम से 07:14 ए एम, जनवरी 21

21 जनवरी 2024

रविवार

रोहिणी, मॄगशिरा

एकादशी

07:26 पी एम से 07:14 ए एम, जनवरी 22

22 जनवरी 2024

सोमवार

द्वादशी, त्रयोदशी

27 जनवरी 2024

शनिवार

मघा

द्वितीया, तृतीया

07:44 पी एम से 07:12 ए एम, जनवरी 28

28 जनवरी 2024

रविवार

मघा

तृतीया

07:12 ए एम से 03:53 पी एम

30 जनवरी 2024

मंगलवार

उत्तराफाल्गुनी, हस्त

पंचमी

10:43 ए एम से 07:10 ए एम, जनवरी 31

31 जनवरी 2024

बुधवार

हस्त

पंचमी, षष्ठी

07:10 ए एम से 01:08 ए एम, फरवरी 01

फरवरी: आमतौर पर देखा जाता है कि फरवरी के महीने में शादी करने वाले लोग बेहद ही भावुक किस्म के होते हैं और इस महीने में शादी करने वाले जातक मीन राशि से प्रभावित होते हैं। बात करें फरवरी महीने की तो यह महीना वैसे भी प्यार का महीना कहा जाता है। इसी महीने में प्यार से जुड़े तमाम दिन और प्यार के पर्व भी आते हैं। ऐसे में अगर आप अपने विवाह की तारीख को वैलेंटाइन डे पर या उसके आसपास प्लान करना चाहते हैं तो आइए जान लेते हैं कि फरवरी 2024 में आपको कौन-कौन से तिथियां मिलने वाली हैं।

फरवरी 2024 में विवाह मुहूर्त

तारीख

दिन

नक्षत्र

तिथि

शुभ विवाह मुहूर्त

4 फरवरी 2024

रविवार

अनुराधा

नवमी, दशमी

07:21 ए एम से 05:44 ए एम, फरवरी 05

6 फरवरी 2024

मंगलवार

मूल

एकादशी, द्वादशी

01:18 पी एम से 06:27 ए एम, फरवरी 07

7 फरवरी 2024

बुधवार

त्रयोदशी

8 फरवरी 2024

गुरुवार

त्रयोदशी

12 फरवरी 2024

सोमवार

उत्तर भाद्रपद

तृतीया, चतुर्थी

02:56 पी एम से 07:02 ए एम, फरवरी 13

13 फरवरी 2024

मंगलवार

रेवती

पंचमी

02:41 पी एम से 05:11 ए एम, फरवरी 14

17 फरवरी 2024

शनिवार

नवमी

24 फरवरी 2024

शनिवार

मघा

पूर्णिमा, प्रतिपदा

01:35 पी एम से 10:20 पी एम

25 फरवरी 2024

रविवार

उत्तराफाल्गुनी

द्वितीया

01:24 ए एम से 06:50 ए एम, फरवरी 26

26 फरवरी 2024

सोमवार

उत्तराफाल्गुनी

द्वितीया

06:50 ए एम से 03:27 पी एम

29 फरवरी 2024

गुरुवार

स्वाती

पंचमी

10:22 ए एम से 06:46 ए एम, मार्च 01

मार्च: मार्च के महीने में शादी करने वाले लोग मेष राशि से प्रभावित होते हैं और उनके रिश्ते में हमेशा खट्टी मीठी अनबन और प्यार बना रहता है। इसके अलावा बात करें मार्च के महीने की तो यह महीना वसंत और गर्मी की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। इसके अलावा इस महीने में ढेरों त्यौहार भी होते हैं। ऐसे में अगर आप अपना अपने विवाह की योजना ना ही भीषण ठंड और ना ही गर्मी में मनाना चाहते हैं और आप बीच का समय चुन सकते हैं और इसके लिए मार्च का महीना आपके लिए उपयुक्त समय साबित हो सकता है। आइए देख लेते हैं मार्च में विवाह के लिए आपको कौन-कौन सी तारीख है मिलने वाली है।

मार्च 2024 में विवाह मुहूर्त

तारीख

दिन

नक्षत्र

तिथि

शुभ विवाह मुहूर्त

1 मार्च 2024

शुक्रवार

स्वाती

षष्ठी

06:46 ए एम से 12:48 पी एम

2 मार्च 2024

शनिवार

अनुराधा

सप्तमी

08:24 पी एम से 06:44 ए एम, मार्च 03

3 मार्च 2024

रविवार

अनुराधा

सप्तमी, अष्टमी

06:44 ए एम से 03:55 पी एम

4 मार्च 2024

सोमवार

मूल

नवमी

10:16 पी एम से 06:42 ए एम, मार्च 05

5 मार्च 2024

मंगलवार

मूल

नवमी, दशमी

06:42 ए एम से 02:09 पी एम

6 मार्च 2024

बुधवार

उत्तराषाढा

एकादशी, द्वादशी

02:52 पी एम से 06:40 ए एम, मार्च 07

7 मार्च 2024

गुरुवार

द्वादशी

10 मार्च 2024

रविवार

उत्तर भाद्रपद

प्रतिपदा

01:55 ए एम से 06:35 ए एम, मार्च 11

11 मार्च 2024

सोमवार

उत्तर भाद्रपद, रेवती

प्रतिपदा, द्वितीया

06:35 ए एम से 06:34 ए एम, मार्च 12

12 मार्च 2024

मंगलवार

रेवती

तृतीया

06:34 ए एम से 03:08 पी एम

अप्रैल: अप्रैल के महीने में शादी करने वाले जातक वृषभ राशि से प्रभावित होते हैं। साथ ही इस महीने में शादी करना बेहद शुभ माना गया है। कहा जाता है अप्रैल के महीने में शादी करने वाले लोगों के जीवन में आजीवन प्रेम और सौहार्द बना रहता है। ऐसे जातक हमेशा अपने पार्टनर के लिए जान न्योछावर करने के लिए तैयार नजर आते हैं।

अप्रैल 2024 में विवाह मुहूर्त

तारीख

दिन

नक्षत्र

तिथि

शुभ विवाह मुहूर्त

18 अप्रैल 2024

गुरुवार

मघा

एकादशी

12:44 ए एम से 05:51 ए एम, अप्रैल 19

19 अप्रैल 2024

शुक्रवार

एकादशी

20 अप्रैल 2024

शनिवार

उत्तराफाल्गुनी

द्वादशी, त्रयोदशी

02:04 पी एम से 02:48 ए एम, अप्रैल 21

21 अप्रैल 2024

रविवार

चतुर्दशी

22 अप्रैल 2024

सोमवार

हस्त

चतुर्दशी

05:48 ए एम से 08:00 पी एम

मई: मई महीने में विवाह करने वाले जातक मिथुन राशि से प्रभावित होते हैं। साथ ही यह हमेशा अपने रिश्ते में खुद को अधर में लटका हुआ महसूस करते हैं। बात करें 2024 में मई महीने की शुभ विवाह मुहूर्त की तो मई के महीने में इस वर्ष कोई भी विवाह का मुहूर्त नहीं है। हालांकि आप चाहें तो 23 मई गुरुवार यानी बुध पूर्णिमा के दिन विवाह कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि बुद्ध पूर्णिमा का दिन विवाह जैसे पवित्र अनुष्ठानों के लिए बेहद शुभ माना गया है।

जून: जून के महीने में विवाह करने वाले जातक कर्क राशि से प्रभावित होते हैं और इस महीने में विवाह करना बेहद शुभ माना गया है। माना जाता है कि इस महीने जिन जातकों की शादी होती है वह आपस में एक दूसरे से हमेशा बेहद प्यार करते हैं और एक दूसरे का आदर करते हैं। हालांकि वर्ष 2024 में जून महीने का भी विवाह मुहूर्त नहीं है फिर भी आप चाहें तो 28 जून शुक्रवार या 29 जून शनिवार के दिन विवाह कर सकते हैं।

जुलाई: जुलाई के महीने में शादी करने वाले जातक सिंह राशि से प्रभावित होते हैं और इस महीने में शादी करने वाले वर और वधू हमेशा अपने रिश्ते को संभाल कर और संजोकर रखने में विश्वास करते हैं। अब बात करें इस वर्ष जुलाई महीने की विवाह मुहूर्त की तो,

जुलाई 2024 में विवाह मुहूर्त

तारीख

दिन

नक्षत्र

तिथि

शुभ विवाह मुहूर्त

9 जुलाई 2024

मंगलवार

मघा

चतुर्थी

02:28 पी एम से 06:56 पी एम

11 जुलाई 2024

गुरुवार

उत्तराफाल्गुनी

षष्ठी

01:04 पी एम से 04:09 ए एम, जुलाई 12

12 जुलाई 2024

शुक्रवार

सप्तमी

13 जुलाई 2024

शनिवार

हस्त

सप्तमी

05:32 ए एम से 03:05 पी एम

14 जुलाई 2024

रविवार

स्वाती

नवमी

10:06 पी एम से 05:33 ए एम, जुलाई 15

15 जुलाई 2024

सोमवार

स्वाती

नवमी, दशमी

05:33 ए एम से 12:30 ए एम, जुलाई 16

अगस्त: अगस्त के महीने में शादी करने वाले जातक कन्या राशि से प्रभावित होते हैं। अक्सर देखा गया है कि अगस्त के महीने में विवाह करने वाले जातकों के जीवन में अक्सर संघर्ष बना रहता है। वर्ष 2024 में अगस्त में विवाह का कोई मुहूर्त नहीं है। हालांकि फिर भी कुछ लोग त्योहारों के हिसाब से विवाह की तिथि का चयन कर सकते हैं। ऐसे में अगस्त महीने में 4 अगस्त फ्रेंडशिप डे, 15 अगस्त इंडिपेंडेंस डे, 19 अगस्त रक्षाबंधन, 24 से 26 अगस्त जन्माष्टमी का सप्ताह रहने वाला है, ऐसे में इन दिनों में आप विवाह करने की योजना बना सकते हैं।

सितंबर: सितंबर के महीने में विवाह करने वाले जातक तुला राशि से प्रभावित होते हैं। इस महीने शादी करने वाले लोग अक्सर देखा गया है कि अपने जीवन में उचित बैलेंस बनाकर चलना जानते हैं। इस वर्ष में सितंबर के महीने में भी कोई विवाह मुहूर्त नहीं है। हालांकि आप चाहें तो 7 सितंबर गणेश चतुर्थी के दिन विवाह कर सकते हैं।

अक्टूबर: अक्टूबर के महीने में शादी करने वाले जातक वृषभ राशि से प्रभावित होते हैं। अक्सर देखा गया है कि अक्टूबर के महीने शादी करने वाले जातकों का जीवन खुशियों से भरा रहता है। ऐसे जातक अपना हर पल खुशी-खुशी जीते हैं और साथ में अपने परिवार के लोगों को साथ लेकर चलना बखूबी जानते हैं। इस वर्ष अक्टूबर में भी विवाह का मुहूर्त नहीं है। हालांकि आप चाहें तो 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर के बीच में मां दुर्गा के आशीर्वाद से विवाह का योजना बना सकते हैं, 17 अक्टूबर को फुल मून के दिन भी विवाह किया जा सकता है।

नवंबर: नवंबर के महीने में विवाह करने वाले जातक धनु राशि से प्रभावित होते हैं। ऐसे लोग अपनी जिंदगी को अच्छा बनाना जानते हैं और उसी के अनुरूप खुशहाल जीवन व्यतीत करते हैं। नवंबर के महीने की विवाह तारीखों की बात करें तो,

नवंबर 2024 में विवाह मुहूर्त

तारीख

दिन

नक्षत्र

तिथि

शुभ विवाह मुहूर्त

12 नवंबर 2024

मंगलवार

उत्तर भाद्रपद

द्वादशी

04:04 पी एम से 05:40 ए एम, नवम्बर 13

13 नवंबर 2024

बुधवार

रेवती

त्रयोदशी

06:42 ए एम से 09:48 पी एम

16 नवंबर 2024

शनिवार

रोहिणी

द्वितीया

11:48 पी एम से 06:45 ए एम, नवम्बर 17

17 नवंबर 2024

रविवार

रोहिणी, मॄगशिरा

द्वितीया, तृतीया

06:45 ए एम से 06:46 ए एम, नवम्बर 18

18 नवंबर 2024

सोमवार

तृतीया

22 नवंबर 2024

शुक्रवार

अष्टमी

23 नवंबर 2024

शनिवार

अष्टमी

25 नवंबर 2024

सोमवार

उत्तराफाल्गुनी/हस्त

एकादशी

06:52 ए एम से 11:39 ए एम

01:01 ए एम से 06:53 ए एम, नवम्बर 26

26 नवंबर 2024

मंगलवार

हस्त

एकादशी

06:53 ए एम से 04:35 ए एम, नवम्बर 27

28 नवंबर 2024

गुरुवार

स्वाती

त्रयोदशी

07:36 ए एम से 06:55 ए एम, नवम्बर 29

29 नवंबर 2024

शुक्रवार

त्रयोदशी

दिसंबर: दिसंबर के महीने में विवाह करने वाले जातक अक्सर भविष्य की चिंता में अपना वर्तमान खराब कर लेने के लिए जाने जाते हैं। दिसंबर के महीने की विवाह तारीखों की बात करें तो,

दिसंबर 2024 में विवाह मुहूर्त

तारीख

दिन

नक्षत्र

तिथि

शुभ विवाह मुहूर्त

4 दिसंबर 2024

बुधवार

उत्तराषाढा

चतुर्थी

05:15 पी एम से 01:02 ए एम, दिसम्बर 05

5 दिसंबर 2024

गुरुवार

उत्तराषाढा

पंचमी

12:49 पी एम से 05:26 पी एम

9 दिसंबर 2024

सोमवार

उत्तर भाद्रपद

नवमी

02:56 पी एम से 01:06 ए एम, दिसम्बर 10

10 दिसंबर 2024

मंगलवार

रेवती

दशमी, एकादशी

10:03 पी एम से 06:13 ए एम, दिसम्बर 11

14 दिसंबर 2024

शनिवार

रोहिणी

पूर्णिमा

07:06 ए एम से 04:58 पी एम

15 दिसंबर 2024

रविवार

पूर्णिमा

2024 विवाह मुहूर्त : महत्व और गणना

2024 विवाह मुहूर्त में अब तक हमने ढेरों जानकारियां प्राप्त कर ली है। अब सवाल उठता है कि आखिर 2024 विवाह मुहूर्त का महत्व क्या होता है और आखिर इसकी गणना कैसे की जाती है? अगर आपके मन में भी इस तरह का सवाल है तो आइए अब हम इसका जवाब भी जान लेते हैं।

सनातन धर्म में 16 संस्कारों का जिक्र होता है और इन्हीं में से एक है विवाह संस्कार जिससे मानव व्यक्ति के जीवन का एक बेहद महत्वपूर्ण संस्कार माना गया है। कहते हैं कि विवाह के साथ ही व्यक्ति का दूसरा जन्म होता है। अर्थात विवाह के बाद व्यक्ति अपना दूसरा जीवन प्रारंभ कर देता है। विवाह से हमारे जीवन में गृहस्थ जीवन की जिम्मेदारियां भी प्रारंभ हो जाती हैं। इसके साथ ही विवाह न केवल वर वधु को जोड़ता है बल्कि दो परिवारों को भी आपस में जोड़ता है। यही वजह है कि हिंदू धर्म में विवाह और विवाह के लिए शुभ विवाह मुहूर्त की गणना का विशेष महत्व बताया गया है ताकि हम उचित विवाह मुहूर्त का चयन करके और इसके बाद ही विवाह के संदर्भ में कदम आगे बढ़ाएं। कहा जाता है शुभ मुहूर्त में यदि विवाह किया जाए तो इससे वर वधु का जीवन खुशहाल बना रहता है, उनके जीवन में संपन्नता, खुशहाली आती है। साथ ही दोनों परिवारों के बीच भी सौहार्दपूर्ण और अच्छे रिश्ते बने रहते हैं।

अब बात करें गणना कि तो विवाह का शुभ मुहूर्त वर-वधू की जन्म राशि के आधार पर निकाला जाता है। जब भी हिंदू धर्म में विवाह का जिक्र होता है तो वर-वधू की कुंडली का मिलान किया जाता है। इसमें वर वधू के गुण, उनकी राशि के आधार पर विवाह संस्कार के लिए निश्चित तिथि, दिन, नक्षत्र, और समय को चुना जाता है और उसके बाद ही विवाह का फैसला किया जाता है। इसके अलावा वर और वधू की चंद्रमा राशि या उनका जन्म किस नक्षत्र में हुआ होता है उसके आधार पर भी विवाह की तारीख निकाली जाती है।

क्या आपकी कुंडली में हैं शुभ योग? जानने के लिए अभी खरीदें बृहत् कुंडली

विवाह में शुभ मुहूर्त का महत्व

विवाह में शुभ मुहूर्त निकालने का विशेष महत्व बताया गया है क्योंकि ऐसा करने से विवाह जैसा शुभ मांगलिक कार्य और भी ज्यादा शुभ और फलदाई हो जाता है। जब 2024 विवाह मुहूर्त की गणना की जाती है तो इसके लिए कुछ विशेष कारणों पर गौर किया जाता है। क्या कुछ हैं वो पहलू आइये जान लेते हैं:

  • करण: विवाह के लिए किकिन्स्तुघना करण, बावा करण, बलवी करण, कौलव करण, तैतिला करण, गारो करण और वनिजा करण बेहद ही शुभ माने जाते हैं।
  • मुहूर्त: इसके अलावा बात करें मुहूर्त की तो विवाह के लिए अभिजीत मुहूर्त और गोधूलि बेला बेहद शुभ मानी गई है।
  • तिथि: तिथि के बारे में बात करें तो द्वितीय तिथि, तृतीया तिथि, पंचमी तिथि, सप्तमी तिथि, एकादशी तिथि और त्रयोदशी तिथि सनातन धर्म में विवाह के लिए बेहद ही शुभ मानी जाती है।
  • नक्षत्र: विवाह के लिए शुभ नक्षत्रों की बात करें तो रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र, बेहद शुभ माने गए हैं।
  • दिन: विवाह के संदर्भ में सप्ताह के दिन की बात करें तो सोमवार, बुधवार, गुरुवार, और शुक्रवार, का दिन सनातन धर्म में विवाह के लिहाज से बेहद शुभ माना गया है।
  • योग: योग की बात करें तो प्रीति योग, सौभाग्य योग, हर्षण योग, विवाह के लिए बेहद शुभ माने जाते हैं।

संतान के करियर की हो रही है टेंशन! अभी आर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

विवाह मुहूर्त और इसका वैज्ञानिक संबंध

जैसा कि हमने पहले भी बताया कि विवाह मुहूर्त का चयन करते समय वर-वधू की कुंडली पढ़ी जाती है। ऐसे में वर-वधू की कुंडली पढ़ने के बाद दोनों के गुणों का मिलान किया जाता है। कुंडली में कुल 36 गुण होते हैं और इन्हीं के आधार पर विवाह तय किया जाता है। माना जाता है कि एक शुभ विवाह के लिए कम से कम 18 गुणों का मिलना बेहद जरूरी होता है। आमतौर पर 18 से लेकर 25 गुणों का मिलना सामान्य माना जाता है। हालांकि यदि किसी के 25 से 32 गुण मिल जाए तो इसे बेहद ही उत्तम माना जाता है। वहीं जिन लोगों के 32 से 36 गुण मिल जाते हैं उन्हें तो सबसे सर्वोत्तम माना जाता है। कहा जाता है ऐसे लोगों का वैवाहिक जीवन हमेशा सुखद और खुशहाल रहता है। हालांकि यह बहुत कम होता है कि लोगों के 32 से 36 गुण मिल जाए।

विवाह की योजना बना रहे हैं और चाहते हैं किसी विद्वान ज्योतिषी से कुंडली दिखाकर अपने सवालों का जवाब जानना? तो अभी करें देश के जाने-माने ज्योतिषियों से बात

विवाह मुहूर्त का वैज्ञानिक महत्व: हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार कहा जाता है कि मुहूर्त का अपना ही एक वैज्ञानिक धार्मिक महत्व होता है। कहते हैं यदि ज्योतिष सिद्धांतों और ब्रह्मांड में विचरण कर रहे ग्रहों की स्थितियों की गणना के आधार पर किसी भी शुभ कार्य का शुभ मुहूर्त निकलवाया जाए और उसी शुभ मुहूर्त में उस काम कार्य को संपन्न किया जाए तो उस कार्य की सफलता की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। यही वजह है कि हिंदू धर्म में गर्भधारण से लेकर अंतिम संस्कार तक हर संस्कार में मुहूर्त की भूमिका निभाई गई है। आजकल के युग में बहुत से लोग इन सारी बातों को पुरानी और दकियानूसी मानकर का पालन नहीं करते हैं और यही वजह है कि आजकल के रिश्तों में वह मजबूती, वह प्रेम, वह निष्ठा, देखने को नहीं मिलती जो पहले होती थी।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इसके अलावा कहा जाता है कि यदि सही विवाह मुहूर्त देखकर विवाह का फैसला किया जाए तो रिश्ते टूटने की संभावना उतनी कम होती है। यही वजह है कि जब भी विवाह का फैसला किया जाता है तो उसके लिए मुहूर्त विचार, गुरूबल विचार, सूर्य बल विचार, चंद्रबल विचार, शुभ लग्न, लग्न शुद्धि, ग्रहों का बल, मंगल दोष, और दो विवाह की स्थिति, इत्यादि महत्वपूर्ण पहलुओं पर विशेष तौर पर गौर किया जाता है।

  • गुरुबल विचार: गुरु कन्या की राशि से द्वितीय, सप्तम, नवम, पंचम, और एकादश भाव में शुभ होता है और प्रथम, तृतीय, षष्ठ और दशम भाव में दान देने से शुभ होता है।

  • सूर्यबल विचार: सूर्य वर की राशि से तृतीय, षष्ठ, दशम, एकादश, शुभ माने जाते हैं। इसके अलावा सूर्य वर की राशि से प्रथम, द्वितीय, पंचम, सप्तम, और नवम भाव में दान देने से शुभ हो जाते हैं।

  • चंद्रबल विचार: चंद्रमा वर और कन्या की राशि से तीसरे, छठे, सातवें, दसवें, ग्यारहवें भाव में शुभ माने जाते हैं।

  • शुभ लग्न: तुला, मिथुन, कन्या, वृश्चिक, और धनु लग्न शुभ माने गए हैं।

इसके अलावा जब भी विवाह का फैसला किया जाता है तो मंगल दोष पर विचार अवश्य किया जाता है। अगर किसी जातक की कुंडली में लग्न अथवा राशि से प्रथम, द्वितीय, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम, या द्वादश भाव में मंगल हो तो इसे मांगलिक दोष कहा जाता है। ऐसे जातकों को मांगलिक व्यक्ति से ही विवाह करने की सलाह दी जाती है।

यदि आप अपनी कुंडली के आधार पर मांगलिक दोष की विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो अभी चेक करें: मांगलिक दोष कैल्कुलेटर से

हम उम्मीद करते हैं कि विवाह 2024 पर लिखा हमारा यह विशेष आपको अवश्य पसंद आया होगा और आपके सभी सवालों के जवाब भी आपको इसके माध्यम से प्राप्त हुए होंगे। इसी कामना के साथ आपका हमारे साथ बने रहने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया करते हैं। ऐसे ही अन्य दिलचस्प लेखों को पढ़ने के लिए एस्ट्रोकैंप के साथ बने रहें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

More from the section: Horoscope