Author: Hanumman Mishra | Last Updated: Wed 9 Aug 2017 2:11:31 PM
राशिफल 2018 के अनुसार कन्या राशि वाले जातको के लिए यह वर्ष थोड़ा कम अनुकूल साबित हो सकता है। इस साल आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा छात्रों को परीक्षा में अच्छे परिणाम पाने के लिए अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी। हालाँकि आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूलता के संकेत दे रहा है। आइए विस्तार से जानते हैं 2018 में आपके सितारे क्या कहते हैं...
इस साल आपके भीतर ऊर्जा का असंतुलन देखने को मिल सकता है। ऐसे में सलाह यही हैं कि पूरी तैयारी से साथ संयमित होकर आचरण करना ही सही रहेगा। इस वर्ष शनि आपके चतुर्थ भाव में रह कर प्रथम भाव पर दृष्टि डाल रहा है अत: न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य में बीच बीच में आपको परेशान कर सकता है यानी कि इस साल आपको अपने स्वास्थ्य का खयाल रखना जरूरी रहेगा। हालांकि चतुर्थेश गुरु अपने से लाभ भाव यानी कि दूसरे भाव में सितम्बर तक गोचर करता रहेगा ऐसे में वह आपको अधिक मानसिक त्रास नहीं मिलने देगा और आप कोशिश करने मन से प्रसन्न बने रहेंगे साथ ही प्रसन्न मन की सहायता से शारीरिक स्वास्थ्य को लेकर सजग रहकर... स्वस्थ्य बने रहने में कामयाब हो सकते हैं। शनि चतुर्थ भाव में रहेगा ऐसे में सीने या हृदय से सम्बंधित कुछ परेशानियों के होने का डर रहेगा लेकिन चतुर्थेश के दूसरे भाव में होने के कारण कोई बड़ी बीमारी या परेशानी होने के योग नहीं हैं। हालांकि बृहस्पति के दूसरे भाव में प्रभाव को देखते हुए खान पान पर संयम रखने की सलाह दी जाती है।
अपने स्वास्थ्य जीवन के बारे में अधिक जानने या इससे जुड़ी किसी समस्या के निदान हेतु ऑर्डर करें - स्वास्थ्य की ज्योतिषीय रिपोर्ट
कन्या राशि वालों की शिक्षा के लिए यह साल थोड़ी अधिक मेहनत करने कराने का संकेत कर रहा है। पंचमेश शनि अपने से द्वादस यानी कि चौथे भाव में है जो शिक्षा में पूरी तरह से ध्यान नहीं लगने देगा यानी बहुत अधिक कोशिश करने के बाद ही आप शिक्षा में पूरी तरह से मन को कंसंट्रेट कर पाएंगे। हालांकि शनि की यह स्थिति उन विद्यार्थियों के लिए काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकती है जो घर से दूर रहकर या फ़िर विदेश में रह कर पढ़ाई कर रहे हैं। यह स्थिति उन विद्यार्थियों के लिए भी अच्छे परिणाम देगी जो विदेश जाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। चतुर्थेश गुरु सितम्बर तक अपने से लाभ भाव यानी दूसरे भाव में है अत: मेहनत करने पर काफ़ी अच्छे परिणाम मिल जाएंगे। सितम्बर बाद अंत: प्रज्ञा के और प्रखर होने के योग बन रहे हैं। कुल मिलाकर इस साल मेहनत तो अधिक लगती दिख रही है लेकिन मेहनत के बाद संतोषजनक परिणाम मिलते भी दिख रहे हैं।
यदि आप अपनी एजुकेशन लाइफ़ के बारे में अधिक जानना चाहते हैं या इससे जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान चाहते हैं, तो अभी ऑर्डर करें - शिक्षा की ज्योतिषीय रिपोर्ट
कन्या राशि वालों इस साल आर्थिक मामलों में आपको अनुकूलता मिलती रहेगी। सितम्बर 2018 तक गुरु का सीधा सम्बंध धन भाव से बन रहा है यानी गुरु आपके धन भाव में स्थित हैं जो आर्थिक स्थिति को समृद्ध बनाने का संकेत कर रहे हैं। यहां स्थिति बृहस्पति आपके कर्म स्थान पर दृष्टि डाल रहे हैं अत: काम धंधा बढ़िया चलेगा फ़लस्वरूप लाभ का मिलना स्वाभाविक है। क्योंकि सितम्बर तक गुरु आपके धन स्थान पर है जो अच्छी बचत का संकेतक है। गुरु आपका चतुर्थेश भी है अत: यदि आप कोई आर्थिक निवेश करना चाहेंगे तो भी आपको अनुकूलता मिलेगी ऐसा संकेत ग्रह गोचर कर रहे हैं। सितम्बर के बाद गुरु की दृष्टि लाभ भाव पर होगी यह भी एक अच्छी स्थिति है। यानी कुल मिलाकर यह साल आर्थिक मामलों के लिए अच्छा रहने वाला है।
अपनी शिक्षा से जुड़ी हुई किसी भी समस्या का समाधान पाने के लिए अभी ऑर्डर करें - आर्थिक स्थिति की ज्योतिषीय रिपोर्ट
प्रेम व दाम्पत्य के मामले में इस वर्ष औसत अनुकूलता नज़र आ रही है। प्रेम के स्थान का स्वामी शनि अपने से द्वादस यानी चतुर्थ भाव में स्थित है जो कि अच्छी स्थिति नहीं मानी गई है। यानी प्रेम के मामले में लापरवाही बरतने की स्थिति में सम्बंधों में कमजोरी आ सकती है। कभी कभार मन में नीरसता के भाव आ सकते हैं। जो प्रेम की कसावट में कभी का कारक बन सकता है। सितम्बर के बाद गुरु का गोचर आपके तीसरे भाव में होगा और तीसरे भाव से वह आपके सप्तम भाव को देखेगा जो दाम्पत्य जीवन में मधुरता लाने का काम करेगा। यदि उम्र विवाह की हो चली है तो उस मामले में सितम्बर के बाद की गई पहल रंग लाएगी। वर्षांत में प्रेम सगाई व विवाह के सुंदर योग निर्मित हो रहे हैं।
यदि आप अपने प्रेम अथवा वैवाहिक जीवन से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान तुरंत चाहते हैं, तो अभी ऑर्डर करें - प्रेम की ज्योतिषीय रिपोर्ट
कार्य व्यापर के लिए साल 2018 कुछ हद तक धीमा रह सकता है। इसका प्रमुख कारण है कर्म स्थान पर शनि की दृष्टि। कर्म स्थान पर शनि की दृष्टि कारण कोई भी काम सम्पन्न होने में तुलनात्मक रूप से अधिक समय ले सकता है। यानी हर एक काम के लिए आपको अधिक समय लेकर चलना पड़ेगा। हालांकि बृहस्पति की कर्म स्थान पर दृष्टि के कारण आपके काम पूरे भी होंगे और अच्छे परिणाम भी देंगे लेकिन जैसा कि हमने पहले ही कहा कि समय थोड़ा अधिक लग सकता है या बीच बीच में कठिनाइयां रह सकती हैं। शनि व गुरु दोनों की कर्म स्थान पर दृष्टि के कारण आप नई योजनाओं पर कार्य करेंगे और सफल भी रहेंगे। नौकरी में भी पदोन्नति के योग बन रहे हैं।
यदि आपके करियर में आ रही है कोई भी समस्या और चाहते हैं तुरंत समाधान, तो अभी ऑर्डर करें - करियर की ज्योतिषीय रिपोर्ट
साल 2018 को पांच में से 2.5 स्टार्स देना चाह रहा है।
उपाय के रूप में सूर्य भगवान को जल चढ़ाएं व ग़रीबों की मदद करें। साथ ही भगवान् गणेश की आराधना करें।
आपने अभी अपनी राशि के लिए सामान्य भविष्यवाणियाँ पढ़ी हैं। '2018 त्रिकाल संहिता' के माध्यम से आप विशेष रूप से अपने लिए सटीक फलादेश जान सकते हैं। वैदिक ज्योतिष के प्राचीन सिद्धान्तों पर आधारित '2018 त्रिकाल संहिता' विशेष रूप से आपके लिए तैयार की गई है, ताकि आप 2018 में सफलता और समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ सकें। यह उन सपनों की कुंजी है जिन्हें आप खुली आँखों से हमेशा-से देखते रहे हैं–प्रसन्नता, उल्लास और सन्तोष से भरे वर्ष की कुंजी। इसमें आप पाएंगे प्रेम, विवाह, करिअर, परिवार, स्वास्थ्य और भी अनेक विषयों से जुड़ी भविष्यवाणियाँ। हम मानते हैं कि आप ख़ास हैं और इसीलिए 2018 त्रिकाल संहिता में हम आपको ऐसे सूक्ष्म विश्लेषण, सटीक भविष्यवाणियाँ और आसान उपाय देंगे, जो आपके लिए ही तैयार किए गए हैं। चुनें साल 2018 में दुःख-दर्द से आज़ादी, ख़ुशियों से भरा और एक बेहतर भविष्य, चुनें '2018 त्रिकाल संहिता' अभी -
Best quality gemstones with assurance of AstroCAMP.com More
Take advantage of Yantra with assurance of AstroCAMP.com More
Yantra to pacify planets and have a happy life .. get from AstroCAMP.com More
Best quality Rudraksh with assurance of AstroCAMP.com More
Get your personalised horoscope based on your sign.