अक्सर लोग राहु का नाम सुनकर ही कांप जाते हैं। उन्हें लगता है कि यदि उन पर राहु का प्रभाव तो जीवन में सब अमंगल ही अमंगल होगा और बनते काम बिगड़ने लगेंगे। जबकि ऐसा नहीं है। राहु सिर्फ बुरा ही नहीं अच्छा प्रभाव भी देता है। एक बार यदि राहु आप पर मेहरबान हो जाए तो धन वर्षा होने के साथ ही इंसान काफी तरक्की भी करता है। वहीं राहु की स्थिति अगर आपकी कुंडली में खराब हो तो आपको मानसिक परेशानियों से जूझना पड़ सकता है। साल 2020 के शुरुआती महीनों में राहु मिथुन राशि में स्थित रहेगा और 23 सितंबर 2020 के बाद अपनी स्थिति बदलेगा। 23 सितंबर 2020 को राहु मिथुन से वृषभ राशि में संचार करेंगे। आज हम आपको 2020 का राशिफल बता रहे हैं। जिसके चलते यह पता चलते कि साल 2020 में राहु का आपके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
Get your personalised horoscope based on your sign.