• Talk To Astrologers
  • Brihat Horoscope
  • Ask A Question
  • Child Report 2022
  • Raj Yoga Report
  • Career Counseling
Personalized
Horoscope

वृषभ 2024 राशिफल (Vrishabh 2024 Rashifal) पढ़ें और जानें अपना भविष्य!

Author: Vijay Pathak | Last Updated: Thu 17 Aug 2023 1:29:12 PM

वृषभ 2024 राशिफल (Vrishabh 2024 Rashifal): एस्ट्रोकैंप के इस आर्टिकल में वर्ष 2024 में वृषभ राशि के जातकों के जीवन में आने वाले बदलावों के बारे में सटीक भविष्यवाणियां पढ़ने को मिलेंगी। यह भविष्यफल पूर्ण रूप से वैदिक ज्योतिष पर आधारित है और हमारे विद्वान एवं अनुभवी ज्योतिषियों द्वारा ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति, चाल तथा जातकों की दशा की गणना कर तैयार किया गया है। आइए जानते हैं कि वर्ष 2024 में वृषभ राशि के जातकों को जीवन के विभिन्न आयामों में किस प्रकार के परिणाम मिलने की संभावना है।

वृषभ 2024 राशिफल (Vrishabh 2024 Rashifal)

Click Here To Read In English: Taurus 2024 Horoscope

वृषभ 2024 राशिफल (Vrishabh 2024 Rashifal) के अनुसार वर्ष 2024 की शुरुआत वृषभ राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य के लिहाज़ से थोड़ी मुश्किल भरी साबित हो सकती है। वर्ष की शुरुआत में, आपका लग्न स्वामी शुक्र 18 जनवरी 2024 को आठवें भाव में गोचर करेंगे जिसके परिणामस्वरूप आपको अचानक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं जैसे यूटीआई व त्वचा की एलर्जी या कीड़े के काटने से एलर्जी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है इसलिए इस अवधि के दौरान आपको थोड़ी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

वृषभ 2024 राशिफल (Vrishabh 2024 Rashifal) संकेत कर रहा है कि पिछले वर्ष यानी 2023 की तरह बृहस्पति और शनि के दोहरे गोचर के कारण चौथा (सिंह राशि) और बारहवां भाव (मेष राशि) 1 मई तक सक्रिय रहेगा। शनि की तीसरी दृष्टि बारहवें भाव में और सातवीं दृष्टि चौथे भाव में है, जबकि बृहस्पति बारहवें भाव में ही मौजूद हैं और चौथे भाव में दृष्टि डाल रहे हैं इसलिए आपकी कुंडली में वर्तमान दशा इस गोचर के परिणामों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

बारहवें भाव में बृहस्पति की मौजूदगी और इनकी सक्रियता आपको कुछ स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं दे सकती है जिसके चलते आपको अधिक धन खर्च करने की आवश्यकता हो सकती है। यदि आपकी कुंडली में वर्तमान दशा अनुकूल है तो बारहवें भाव व चौथे भाव की सक्रियता के कारण आप 1 मई तक नया घर, संपत्ति या नया वाहन खरीद सकते हैं या विदेश जाने पर धन खर्च कर सकते हैं। इसके बाद बृहस्पति आपके लग्न पर गोचर करेंगे। सामान्य तौर पर गुरु का लग्न में गोचर अच्छा माना जाता है।हालांकि बृहस्पति आपके लग्न के स्वामी शुक्र के साथ शत्रुता का संबंध रखते हैंलेकिन एक प्राकृतिक शुभ ग्रह भी है इसलिए बृहस्पति का यह गोचर आपको मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं।

आठवें भाव के स्वामी होने के कारण बृहस्पति का आपके लग्न में गोचर के परिणामस्वरूप अचानक आने वाली समस्याओं में वृद्धि हो सकती है। हालांकि, वृषभ 2024 राशिफल (Vrishabh 2024 Rashifal) के अनुसार ग्यारहवें भाव के स्वामी लग्न में गोचर कर रहे हैं। बृहस्पति की कृपा से आर्थिक लाभ के भी योग बनेंगे और लग्न से, पांचवें भाव पर बृहस्पति की दृष्टि वृषभ राशि के छात्रों के लिए अनुकूल साबित होगी। खासकर यदि आप उच्च अध्ययन की तैयारी कर रहे हैं या करने की योजना बना रहे हैं।

वृषभ 2024 राशिफल (Vrishabh 2024 Rashifal) के अनुसार सातवें भाव पर बृहस्पति की दृष्टि आपके वैवाहिक जीवन में खुशियां लेकर आ सकती है और नौवें भाव पर दृष्टि के परिणामस्वरूप आपको अपने पिता, गुरु और मेंटर्स का सहयोग प्राप्त होगा। 1 मई 2024 के बाद बृहस्पति की सातवीं दृष्टि और शनि की दसवीं दृष्टि से आपका सातवां भाव सक्रिय हो जाएगा। ऐसे में जो जातक शादी करने की योजना बना रहे हैं उनके लिए साल का दूसरा भाग बेहद शानदार साबित हो सकता है।

शनि आपके नौवें और दसवें भाव के स्वामी हैं और आपके लिए यह एक योगकारक ग्रह हैं। शनि इस दौरान आपके करियर और पेशे के दसवें भाव में गोचर करेंगे और इसके फलस्वरूप आपके करियर और पेशेवर जीवन में तेज़ी से वृद्धि देखने को मिलेगी। शुक्र 19 मई से 12 जून 2024 तक की अवधि में वृषभ राशि में गोचर करेंगे और इसके बाद 18 सितंबर से 13 अक्टूबर तक शुक्र तुला राशि में गोचर करेंगे। यह गोचर आपके लिए बेहद अनुकूल साबित होगा क्योंकि शुक्र अपनी ही राशि में गोचर कर रहे हैं। आइए आगे विस्तार से जानते हैं कि वृषभ 2024 राशिफल (Vrishabh 2024 Rashifal) के अनुसार यह साल वृषभ राशि के जातकों के लिए कैसा साबित होगा।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

वृषभ 2024 राशिफल: आर्थिक जीवन

आर्थिक जीवन की बात करें तो वृषभ 2024 राशिफल (Vrishabh 2024 Rashifal) भविष्यवाणी करता है कि यह वर्ष आपके लिए काफ़ी शानदार साबित होगा क्योंकि वर्ष के पहले भाग में बृहस्पति और शनि के दोहरे गोचर के कारण चौथा (सिंह राशि) और बारहवां भाव (मेष राशि) सक्रिय रहेगा जिसके परिणामस्वरूप इस दौरान आप अपने सुख-सुविधाओं के लिए धन खर्च करेंगे। हो सकता है कि आप नया घर खरीदें या बनावाएं। इसके अलावा अपने घर की मरम्मत भी करवा सकते हैं या कोई नया वाहन खरीद सकते हैं।

नकारात्मक पक्ष को देखें तो, बारहवें भाव में बृहस्पति की उपस्थिति के परिणामस्वरूप स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं व धन हानि होने की संभावना है। खराब स्वास्थ्य के कारण आपके खर्चे बढ़ सकते हैं। 1 मई तक निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला न लें क्योंकि यह समय निवेश के लिए अनुकूल नहीं है। आशंका है कि आपको धोखाधड़ी या धन हानि का सामना करना पड़े इसलिए सचेत रहें।

वृषभ 2024 राशिफल (Vrishabh 2024 Rashifal) सुझाव देता है कि इस दौरान धन को लेकर कोई भी बड़ा रिस्क न लें क्योंकि हानि होने की प्रबल संभावना है। वर्ष 2024 का दूसरा भाग आपके लिए अनुकूल साबित होगा क्योंकि आपके ग्यारहवें भाव के स्वामी बृहस्पति आपके लग्न में गोचर कर रहे हैं जिसके फलस्वरूप आपको निवेश और धन-लाभ के अवसर मिलेंगे। अप्रैल का महीना आपके लिए आर्थिक दृष्टि से सबसे ज्यादा अनुकूल रहेगा।

वृषभ 2024 राशिफल: स्वास्थ्य

वृषभ 2024 राशिफल (Vrishabh 2024 Rashifal) के अनुसार यह वर्ष स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से आपके लिए अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है। इस वर्ष के पहले भाग में आपका बारहवां भाव सक्रिय रहेगा और बारहवें भाव में बृहस्पति की मौजूदगी के परिणामस्वरूप आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं और धन हानि होने की संभावना है। खराब स्वास्थ्य के चलते धन खर्च करने पड़ सकते है।

बृहस्पति 1 मई, 2024 को आपके लग्न में आठवें भाव में गोचर करेंगे, जिसके चलते आपके जीवन में अचानक आने वाली समस्या बढ़ सकती है। इस दौरान आपको त्वचा रोग और एलर्जी से संबंधित समस्याओं से भी दो-चार होना पड़ सकता है। वर्ष की शुरुआत में यानी 18 जनवरी को आपके लग्नेश शुक्र आठवें भाव में गोचर करेंगे। जिसके कारण आपको अचानक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं जैसे यूटीआई, कीड़े का काटना या स्किन एलर्जी आदि का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको उस दौरान सचेत रहने की सलाह दी जाती है।

वृषभ 2024 राशिफल (Vrishabh 2024 Rashifal) के अनुसार महिलाओं को हार्मोन या मेनोपॉज से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि फरवरी की शुरुआत में चीज़ों में सुधार होने लगेगा और अप्रैल के महीने तक चीज़ें स्थिर रहेंगी। 28 अप्रैल को शुक्र अस्त होंगे और 11 जुलाई को उदय होंगे। ऐसे में इस दौरान शुक्र के अस्त होने और शुक्र के बारहवें भाव में गोचर करने से आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

इसके अलावा 19 मई से 12 जून तक शुक्र वृषभ राशि में गोचर करेंगे। इसके बाद 18 सितंबर से 13 अक्टूबर तक शुक्र तुला राशि में गोचर करेंगे और यह समय आपके लिए शानदार रहेगा क्योंकि शुक्र अपनी राशि में गोचर करेंगे।

क्या आपकी कुंडली में हैं शुभ योग? जानने के लिए अभी खरीदें बृहत् कुंडली

वृषभ 2024 राशिफल: करियर

वृषभ 2024 राशिफल (Vrishabh 2024 Rashifal) के अनुसार शनि आपके नौवें और दसवें भाव के स्वामी हैं, जो आपके लिए एक योग कारक ग्रह है और यह आपके करियर और पेशे के दसवें भाव में गोचर करेंगे। इसके परिणामस्वरूप यह समय आपके करियर की वृद्धि के लिए बेहद अच्छा रहेगा लेकिन चूंकि शनि कड़ी मेहनत और देरी के कारक हैं इसलिए आपको अपने काम में अतिरिक्त प्रयास करने की आवश्यकता होगी और हो सकता है कि परिणाम में देरी का सामना भी करना पड़े।

वर्ष के पहले भाग में आप थोड़े व्यस्त रह सकते हैं क्योंकि इस समय के दौरान अधिकांश ग्रह आपके दसवें भाव में गोचर कर रहे हैं। जो लोग अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं उन्हें 20 फरवरी से 7 मार्च के बीच के समय के दौरान अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे और भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। साल का पहला भाग उन लोगों के लिए भी अनुकूल है जो एमएनसी कंपनियों और इंटरनेशनल कंपनियों में काम कर रहे हैं। आपको विदेश में काम करने का अवसर भी प्राप्त होगा या किसी विदेश यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है।

वृषभ 2024 राशिफल (Vrishabh 2024 Rashifal) भविष्यवाणी करता है कि 1 मई के बाद यानी साल के दूसरे भाग में सातवां भाव (वृश्चिक) बृहस्पति के कारण सक्रिय हो जाएगा और शनि का दोहरा गोचर उन लोगों के लिए शानदार साबित होगा, जो पार्टनरशिप में बिज़नेस करना चाहते हैं। आप में से कुछ लोग इस दौरान नया स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं और इसके लिए आपको फंड की मदद भी मिल सकती है।

वृषभ 2024 राशिफल: शिक्षा

वृषभ राशि के छात्रों को वर्ष की शुरुआत में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि रिसर्च, रहस्य विज्ञान व पीएचडी करने वाले छात्रों के लिए यह समय बेहद शानदार रहेगा। जो छात्र विदेश में पढ़ाई के लिए जाने का प्रयास कर रहे हैं उनके लिए वर्ष का पहला भाग अनुकूल रहेगा।

वहीं मार्च और अप्रैल का महीना आपकी पढ़ाई के लिए प्रतिकूल सिद्ध हो सकता है। इसके बाद 1 मई 2024 को बृहस्पति का गोचर आपके लग्न में होगा और इसकी दृष्टि आपके पांचवें भाव और नौवें भाव पर एक ही समय में पड़ेगी, जो कि आपके लिए आशीर्वाद के रूप में कामम करेगा। इस दौरान आपको अपार सफलता प्राप्त होगी और साथ ही अपने गुरु और मेंटर्स का पूरा सहयोग भी प्राप्त होगा।

वृषभ 2024 राशिफल (Vrishabh 2024 Rashifal) के अनुसार 23 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच का समय पढ़ाई के लिहाज़ से सबसे अनुकूल है। इस दौरान आपकी सीखने की क्षमता में वृद्धि होगी। विशेष रूप से कॉर्मस, मास कम्युनिकेशन, लेखन या किसी अन्य भाषा की पढ़ाई कर रहे छात्र इस दौरान अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। आपको सलाह दी जाती है कि इस अवधि का पूरा उपयोग ज्यादा से ज्यादा चीज़ों को सीखने के लिए करें।

वृषभ 2024 राशिफल: पारिवारिक जीवन

वृषभ 2024 राशिफल (Vrishabh 2024 Rashifal) के अनुसार वर्ष 2024 के पहले भाग में बृहस्पति और शनि के दोहरे गोचर के कारण आपका चौथा भाव सक्रिय हो जाएगा जिससे आपके घर में खुशी का माहौल रहेगा। इस दौरान आप घर की सुख-सुविधाओं पर पैसा खर्च कर सकते हैं। नया घर खरीद सकते हैं या अपने घर का नवीनीकरण करवा सकते हैं या फिर एक नया वाहन खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप घर में पार्टी, पारिवारिक समारोहों या पूजन का आयोजन करवा सकते हैं जिससे मेहमानों का आना-जाना लगा रह सकता है। इस दौरान आपको अपनी माता से भी लाभ प्राप्त होगा और उनके साथ आपके संबंध बेहतर होंगे।

वहीं 1 मई के बाद यानी साल के दूसरे भाग में आप अपने वैवाहिक जीवन का भरपूर आनंद उठाते हुए नज़र आएंगे। जो लोग अविवाहित हैं वे शादी के बंधन में बंध सकते हैं और विवाहित जातक इस समय के दौरान खुशनुमा पल बिताएंगे। वहीं अगस्त का महीना पारिवारिक जीवन के लिए सबसे शानदार रहेगा क्योंकि अधिकांश शुभ ग्रह आपके चौथे भाव में गोचर करेंगे। हालांकि, 17 अक्टूबर से 16 नवंबर के बीच की अवधि के दौरान आपको थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता हो सकती है क्योंकि आपके चौथे भाव के स्वामी अस्त होकर आपके छठे भाव में गोचर करेंगे और इसके परिणामस्वरूप आपके शत्रु या विरोधी आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं और आपके परिवार की खुशियों में बाधा डाल सकते हैं इसलिए इस दौरान आपको अधिक सावधान रहने की जरूरत होगी।

वृषभ 2024 राशिफल: वैवाहिक जीवन

वृषभ 2024 राशिफल (Vrishabh 2024 Rashifal) के अनुसार बृहस्पति और शनि के दोहरे गोचर के कारण आपका सातवां भाव (वृश्चिक) सक्रिय हो जाएगा। जिसके कारण अविवाहित जातकों के लिए 1 मई 2024 के बाद यानी वर्ष के दूसरे भाग में शादी के योग बनेंगे।

जुलाई और अगस्त का महीने में आपको विवाह के लिए सबसे अच्छे प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं और हो आशंका है कि जीवनसाथी की तलाश इस दौरान पूरी हो जाए। बशर्ते आपकी दशा भी आपका साथ दें। यदि आप पहले से ही विवाहित हैं और वैवाहिक जीवन में संघर्षों का सामना कर रहे हैं, तो इस अवधि में आपकी सारी समस्याएं समाप्त होने की संभावना है और आपकी रिश्ते में मधुरता देखने को मिलेगी।

वृषभ 2024 राशिफल (Vrishabh 2024 Rashifal) संकेत दे रहा है कि इस दौरान आपके द्वारा किए गए सभी प्रयास सफल होंगे। यहां तक कि आपका साथी भी आपके फैसले पर आपका साथ देगा। हालांकि, 20 अक्टूबर से साल के अंत तक आपके सप्तमेश का आपके तीसरे भाव में अस्त होना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। इस दौरान आपके पार्टनर के बीच ग़लतफ़हमियां पैदा हो सकती है इसलिए आपको इस दौरान सचेत रहने की सलाह दी जाती है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वृषभ 2024 राशिफल: प्रेम जीवन

वृषभ 2024 राशिफल (Vrishabh 2024 Rashifal) भविष्यवाणी करता है कि वर्ष की शुरुआत में आपको अपने प्रेम जीवन में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। विशेष रूप से जनवरी, मार्च या अप्रैल के महीने तक। लेकिन बाकी का महीना आपके लिए शानदार साबित होगा। खासकर वर्ष के दूसरे भाग में आपके लग्न में बृहस्पति के प्रवेश के साथ यह आपके पांचवें भाव, सातवें भाव और नौवें भाव पर दृष्टि डालेंगे। ऐसे में पांचवें भाव पर बृहस्पति की पांचवीं दृष्टि के कारण जो लोग सिंगल हैं वे एक किसी रिश्ते में आ सकते हैं और जीवनसाथी की तलाश उनकी पूरी हो सकती है। अगस्त और सितंबर का महीना आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा क्योंकि बुध और शुक्र आपके पांचवें भाव में गोचर करेंगे। लेकिन साथ ही, आपके पांचवें भाव पर मंगल की चौथी दृष्टि प्रेम जीवन के लिए थोड़ी मुश्किल भरी साबित हो सकती है। आपके अंदर असुरक्षा की भावना विकसित हो सकती है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें और किसी भी तरह के विवाद से बचें।

वृषभ 2024 राशिफल (Vrishabh 2024 Rashifal) के अनुसार मई के बाद एक साथ पांचवें, सातवें और नौवें भाव पर बृहस्पति की पहली दृष्टि और बृहस्पति और शनि के दोहरे गोचर के कारण सातवें भाव की सक्रियता उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा अनुकूल समय साबित होगा जो लोग अपने रिश्ते को शादी का रूप देना चाहते हैं।

वृषभ 2024 राशिफल: उपाय

  • शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूरे विधि-विधान से पूजा करें और उन्हें लाल रंग के पांच फूल चढ़ाएं।
  • शुक्र की होरा में प्रतिदिन शुक्र मंत्र का जप या ध्यान करें।
  • शुक्र ग्रह के शुभ फल प्राप्त करने के लिए अपने दाहिने हाथ की छोटी उंगली में अच्छी गुणवत्ता वाला ओपल या सोने का हीरा धारण करें।
  • अपने बेडरूम में रोज क्वार्ट्ज स्टोन रखें।
  • अपने परिवेश को सुगंधित रखें।
  • नारी का सम्मान करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें:ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये लेख जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और भी लेख के लिए बने रहिए एस्ट्रोकैंप के साथ। धन्यवाद !

More from the section: Horoscope 3589
Buy Today
Gemstones
Get gemstones Best quality gemstones with assurance of AstroCAMP.com More
Yantras
Get yantras Take advantage of Yantra with assurance of AstroCAMP.com More
Navagrah Yantras
Get Navagrah Yantras Yantra to pacify planets and have a happy life .. get from AstroCAMP.com More
Rudraksha
Get rudraksha Best quality Rudraksh with assurance of AstroCAMP.com More
Today's Horoscope

Get your personalised horoscope based on your sign.

Select your Sign
Free Personalized Horoscope 2023
© Copyright 2024 AstroCAMP.com All Rights Reserved