• Talk To Astrologers
  • Brihat Horoscope
  • Ask A Question
  • Child Report 2022
  • Raj Yoga Report
  • Career Counseling

राशिफल 2014

“राशिफल 2014” रोमन में पढ़ने के लिए, कृपया यहाँ क्लिक करें - वार्षिक राशिफल २०१४

राशिफल 2014” आपको यह जानने में मदद करेगा कि यह साल आपके और आपके परिवार के लिए कैसा रहने वाला है। यह साल, करियर, स्‍वास्‍थ्‍य और पैसे के लिहाज से कैसे फल देने वाला है। राशिफल 2014 आपको पूरे वर्ष का वह सम्‍पूर्ण विवरण देगा, जिन्‍हें जानना आपके लिए जरूरी है। वर्ष 2014 आपको योजनायें बनाने में मदद करेगा। हम सभी जानते हैं कि जीवन की अनि‍श्चितताओं से पार पाना हमारे लिए कितना मुश्किल होता है। लेकिन इस राशिफल के जरिये आपको सही राह तलाशने में आसानी होगी। हम यह दावा नहीं कर रहे कि यह राशिफल आपकी समस्‍त चिंताओं को समाप्‍त कर देगा, लेकिन आपकी चिंताओं को कम करने में यह जरूर मददगार साबित होगा। जीवन चुनौतियों से भरपूर है। तो, इन अनदेखी और अनजान चुनौतियों के लिए स्‍वयं को तैयार करना बेहद जरूरी है। यह राशिफल आपको खुशी और समृद्धि की राह दिखाएगा। राशिफल 2014 को पढि़ये और जानिए कि सितारों ने इस वर्ष आपके और आपके परिवार की किस्‍मत में क्‍या लिख रखा है।

वर्ष 2014 के इस राशिफल में, हमनें हर मेष से लेकर मीन तक हर राशि के बारे में गहन विश्‍लेषण किया है। नव वर्ष की तैयारियां कीजिए एस्‍ट्रोसेज के 2014 राशिफल के साथ। जीवन की दुविधाओं को दरकिनार कीजिए और नये जोश और आशा के साथ आने वाले साल का स्‍वागत कीजिए। पूर्वनियोजन कीजिए और जीवन में हमेशा आगे रहिए। ज्‍योतिष को अपना गाइड बनाइए और देखिए कैसे आप जीवन का एक नया नजरिया देख पाते हैं।

नोट - सभी राशिफल चंद्र राशि पर निर्भर हैं। यदि आप अपनी चन्द्र राशि नहीं जानते हैं, तो कृपया यहाँ क्लिक करें - अपनी चन्द्र राशि जानें।

मेष राशिफल 2014

2014 के लिए मेष का राशिफल मेष राशि वालों को इस वर्ष अपने गुस्‍से पर काबू रखने की जरूरत है। राशिफल 2014 के अनुसार आपकी आक्रामकता और गुस्‍सा इस वर्ष आपको काफी मुश्किलों में डाल सकता है। परिवार के साथ पर्याप्‍त समय न बिता पाना कलेश का कारण बनेगा। इस वर्ष आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य का भी विशेष खयाल रखने की जरूरत है। कुछ चीजें आपकी सेहत को काफी परेशान कर सकती है। सावधानी बरतें और अस्‍वास्‍थ्‍यकर भोजन आदतों से दूर रहें। करियर में आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी, लेकिन आप इन चुनौतियों का सामना पूरी हिम्‍मत के साथ कर पाएंगे। बेहतर नतीजों के लिए बेहतर मेहनत करने की जरूरत होती है और इस लिहाज से आप बिलकुल सही इनसान हैं। इसके अलावा, वर्ष की शुरुआत में प्रेम संबंधों में दिक्‍कत आ सकती है, लेकिन साल के दूसरी छमाही में संबंध बेहतर होते नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर इस वर्ष प्‍यार के खेल के नतीजे आपके लिए काफी आशा से बेहतर रहने की उम्‍मीद है। वाणिज्यिक दृष्टि से वर्ष संतोषजनक रहने वाला है। सितारे आपको संकेत दे रहे हैं कि इस वर्ष धन का निवेश करते हुए जरा अतिरिक्‍त सावधानी बरतें, क्‍योंकि जरा सी चूक आपको नुकसान में डाल सकती है। शिक्षा के दृष्टिकोण से यह वर्ष आपके लिए शानदार रहने वाला है और यह बाकी क्षेत्रों में हो रहे आपके नुकसान की भी भरपायी कर देगा। कुल मिलाकर देखा जाए, तो यह वर्ष आपके लिए मिले-जुले नतीजे लेकर आने वाला है। आपकी प्रवृत्तियां ही आपके लिए इस वर्ष की रूपरेखा तैयार करेंगी।

वृषभ राशिफल 2014

2014 के लिए वृषभ का राशिफल

आइए देखते हैं कि वृषभ राशि वालों के लिए वर्ष 2014 कैसा रहने वाला है। वृषभ राशि का स्‍वामी ग्रह शुक्र होता है। इसलिए इस राशि के जातक शुक्र ग्रह के गुणों से प्रभावित होते हैं। यह ग्रह सुंदरता का ग्रह माना जाता है। आप दयालु, नरम दिल और जिंदादिल इनसान हैं। यह वर्ष आपके और आपके परिवार के लिए खुशियां और समृद्धि लेकर आने वाला है। आपको अपने बड़ों का प्रेम और स्‍नेह मिलेगा। हालांकि, स्‍वास्‍थ्‍य की दृष्टि से इस वर्ष आपको अतिरिक्‍त सावधानी बरतने की जरूरत है। 2014 राशिफल के लिहाज से देखा जाए तो आने वाले वर्ष में आपको अपने शरीर के ऊपरी हिस्‍से में स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍यायें हो सकती हैं। इसके कारण आपको काफी तनाव रह सकता है। अविवाहित इस वर्ष विवाह बंधन में बंध सकते हैं। इस वर्ष प्रेम आपके जीवन को नये रंग से सराबोर कर देगा। करियर और वाणिज्‍य‍िक दृष्टि से भी यह वर्ष आपके लिए काफी लाभ देने वाला लग रहा है। इस वर्ष आपको काफी कामयाबियां हाथ लगेंगी, जिनसे आपका करियर नयी ऊंचाइयों पर पहुंच जाएगा। इसके चलते आपके पास काफी धन एकत्रित हो जाएगा। हालांकि, आपको सावधानी बरतने की जरूतर है, क्‍योंकि ऐसे भी संकेत नजर आ रहे हैं कि आपको आर्थिक धोखाधड़ी का सामना करना पड़े। इसके अलावा अगर आप प्रतियोगिता परी‍क्षाओं में भाग लेंगे, तो आपको सफलता मिलने की पूरी उम्‍मीद है। कुल मिलाकर देखा जाए, तो यह वर्ष आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है, अत: अवसरों का पूरा लाभ उठायें।

मिथुन राशिफल 2014

2014 के लिए मिथुन का राशिफल

वर्ष 2014 के राशिफल के मुताबिक मिथुन राशि वालों के लिए यह वर्ष काफी सकारात्‍मक रहने वाला है। मिथुन राशि का स्‍वामी बुध है। बुध के प्रभाव के कारण ऐसे लोगों की व्‍यापारिक समझ काफी अच्‍छी होती है। आप बुद्धिजीवी हैं और व्‍यापार पर आपकी अच्‍छी पकड़ है। आपके स्‍वभाव में द्वंद्व आपको एक ही समय पर दो बातें सोचने और करने पर विवश करता है। वर्ष 2014 का राशिफल इस बात का संकेत देता है कि आपके रिश्‍तों में सुधार होगा और घर में परम सुख और समृद्धि का वातावरण रहेगा। हालांकि, इस दौरान आपकी सेहत आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है। प्रेम संबंधों को लेकर जरा परेशानी रह सकती है। लेकिन, वर्ष का अंत आते-आते यहां भी काफी सुधार होगा। लेकिन, भविष्यफल 2014 कहता है कि कुल मिलाकर प्रेम संबंधों के लिहाज से यह वर्ष बहुत अधिक फलदायी होने की संभावना नहीं है। आपको निराश होने की उम्‍मीद नहीं है क्‍योंकि करियर के लिहाज से इस वर्ष आपको काफी सफलताएं मिलेंगी। आपकी प्रोफेशनल लाइफ काफी तेजी से आगे बढ़ेगी। राशिफल 2014 वाणिज्‍यिक दृष्टि से आपके लिए सामान्‍य रहने वाला है। बड़े निवेश करने से बचें और अगर करना ही तो जरा अतिरिक्‍त सावधानी बरतें।

कर्क राशिफल 2014

2014 के लिए कर्क का राशिफल

कर्क राशि वालों का स्‍वभाव नारियल की तरह होता है। वे ऊपर से जितने सख्‍त नजर आते हैं अंदर से उतने ही नरम होते हैं। आप भावनात्‍मक हैं और अपने परिवार को प्रसन्‍न रखने के लिए आप कुछ भी कर सकते हैं। सितारे बता रहे हैं कि वर्ष 2014 आपके परिवार के लिए काफी मुश्किल और चुनौती भरा समय ला सकता है। वर्ष की दूसरी छमाही में आपके घर समृद्धि और आनंद का आगमन होगा। स्‍वास्‍थ्‍य आपके लिए चिंता का विषय हो सकता है, लेकिन अधिक घबराने की कोई जरूरत नहीं। अगर आप जरूरी कदम उठाएं, तो बेकार की परेशानियों से बच सकते हैं। वर्ष की शुरुआत में आपको भावनात्‍मक स्‍तर पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन, वर्ष की दूसरी छमाही आपके लिए काफी खुशी लेकर आ सकती है क्‍योंकि एक बार फिर आपके जीवन में प्रेम की बगिया खिल सकती है। इसके साथ ही इस वर्ष आपका करियर नयी ऊंचाइयां छू सकता है। स्‍वयं को विशेषाधिकृत न समझें और आप और कामयाबी हासिल कर सकेंगे। वर्ष की पहली छमाही आपके लिए सुखद नहीं होगी, क्‍योंकि वाणिज्यिक तौर पर आपको काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, वर्ष 2014 के राशिफल के अनुसार वर्ष की दूसरी छमाही में आपको अनपेक्षित लाभ मिलने की उम्‍मीद है। शिक्षा के लिहाज से देखा जाए, तो आपको इस वर्ष काफी अच्‍छी खबरें मिलने की उम्‍मीद है। हालांकि, कामयाबी हासिल करने के लिए आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत है, लेकिन आप अगर ऐसा कर पाने में कामयाब हो जाते हैं, तो आपको काफी लाभ होंगे।

सिंह राशिफल 2014

2014 के लिए सिंह का राशिफल

अधिकार जमाने वाले और हावी करने वाले, सिंह राशि वालों का स्‍वभाव ऐसा ही होता है। सिंह राशि वाले चित्ताकर्षक स्‍वभाव के होते हैं। आप हमेशा आकर्षण के केंद्र में रहना चाहते हैं इसलिए कला और मनोरंजन का क्षेत्र आपको अधिक आकर्षित करता है। राशीफल 2014 के मुताबिक़ यह वर्ष आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। बच्‍चों की सेहत के लिहाज से साल की शुरुआत आपके लिए काफी परेशानी भरा रह सकता है। हालांकि, सही सावधानियां बरतकर इनसे बचा जा सकता है। संयम बरतने से यह मुश्किल वक्‍त जल्‍द ही बीत जाएगा और समृद्धि आपके घर में लौट आएगी। सेहत के लिहाज से आपके लिए यह वर्ष काफी अच्‍छा रहने वाला है। सेहत को लेकर छोटी-मोटी परेशानियां आती रहेंगी, लेकिन इनसे घबराने की जरूरत नहीं है। प्रेम और संबंधों को लेकर यह वर्ष आपके लिए काफी अच्‍छा रहने वाला है। प्रेम की बयार बह रही है, तो इसका पूरा लाभ उठायें। हालांकि, शादीशुदा लोगों के लिए वक्‍त काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। अपने करियर को लेकर बड़े लक्ष्‍य बनाएं। यहां आपको काफी अच्‍छी खबर मिलने की उम्‍मीद है क्‍योंकि आपको अपनी मेहनत का सही परिणाम जरूर मिलेगा। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। शेयर बाजार में आपको काफी फायदा होगा, भले ही बाजार की स्थिति आशाजनक न हो। छात्रों के लिए 2014 काफी खुशियां लेकर आएगा।

कन्‍या राशिफल 2014

2014 के लिए कन्‍या का राशिफल

आप बुद्धिमान हैं, भरोसेमंद हैं और काफी सहयोगी स्‍वभाव के हैं। आइए देखते हैं कि राशिफल 2014 अपने पिटारे में आपके लिए क्‍या समेटकर ला रहा है। आपका पारिवारिक जीवन काफी चुनौती भरा हो सकता है। इस वर्ष आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इस समय आपको समझदारी और संयम से काम लेने की जरूरत है। यह समय समाप्‍त होगा और फिर सुखद समय आएगा। इस वर्ष आपको कई शार‍ीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन, ऐसा कुछ नहीं है जिसे कुछ सावधानियां बरतकर टाला न सके। वर्ष 2014 के राशिफल के मुताबिक यह वर्ष प्रेम के लिहाज से सही नहीं है। आपको अपने प्रेम जीवन में काफी जटिलताओं का सामना करना पड़ेगा। लेकिन, कोई भी फैसला करने से पहले अच्‍छी तरह से विचार करेंगे, तो परि‍स्थितियां आपके नियंत्रण में रहेंगी। आवेग में आकर कोई फैसला न लें। अपने काम के प्रति जुनून बनाये रखें, इससे आपको इस वर्ष कई कामयाबियां हाथ लगेंगी। आप इस वर्ष वह स‍ब हासिल कर पाएंगे, जो आप करना चाहते हैं, बस आपको आत्‍मतुष्‍ट होने से बचने की जरूरत है। राशिफल के मुताबिक वर्ष की दूसरी छमाही में आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। छात्रों को इस वर्ष हर चीज देर से मिलेगी, लेकिन ऐसा ज्‍यादा लंबे समय तक नहीं रहने वाला। तो, तैयार रहिए वर्ष 2014 का इंतजार करने के लिए।

तुला राशिफल 2014

2014 के लिए तुला का राशिफल

शांत और दिलकश आपका स्‍वभाव है। अच्‍छे फैसले लेने में आप माहिर हैं। हालांकि, आपके जीवन में भी कुछ कमजोर क्षण आते हैं, लेकिन वे अस्‍थायी होते हैं। प्रेम और सुंदरता का ग्रह आपकी राशि का स्‍वामी है। वैदिक राशिफल 2014 के मुताबिक वर्ष के शुरुआती कुछ म‍हीनों में आपको पारिवारिक चिंताओं का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप संयम से काम लें तो ये परिस्थितियों आपको अधिक परेशान नहीं करेंगी। मार्च के बाद पर‍िस्थितियों में सुधार आने की उम्‍मीद है। स्‍वास्‍थ्‍य के लिहाज से यह वर्ष आपके लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है, क्‍योंकि कई चीजें आपको परेशान करेंगी। हालांकि, सही दवा से आप अपनी सेहत को ठीक कर पाने में समर्थ रहेंगे। अगर प्रेम की बात करें, तो वर्ष 2014 में आपके लिए कुछ खास नहीं है। हालांकि, भविष्यफल 2014 कहता है कि आपको ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है, जो आपके प्‍यार को अपने फायदे के लिए इस्‍तेमाल करते हैं। ऐसे कई लोगों से इस वर्ष आपका सामना होगा। 2014 आपको संतोषजनक परिणाम देगा, क्‍योंकि आपका काम सही समय पर खत्‍म हो जाएगा। करियर से जुड़े फैसले आवेग में आकर न करें। इस वर्ष आपके लिए सलाह यह है कि इस वर्ष आपको काफी धन की प्राप्ति होगी, आप सोने पर काफी रकम खर्च करेंगे। लेकिन, आपको अपनी बहुत धन खर्च करने की आदत पर नियंत्रण करने की जरूरत है। इस वर्ष आप काफी धन बचा पाएंगे। छात्रों के लिए यह वर्ष औसत परिणाम देने वाला है। निजी समस्‍याओं को लेकर कुछ चिंतायें हो सकती हैं, लेकिन शांत चित्‍त से उनका सामना किया जा सकता है।

वृश्चिक राशिफल 2014

2014 के लिए वृश्चिक का राशिफल

आत्‍मविश्वास से भरपूर और स्‍वतंत्र यही आपका स्‍वभाव है। आप अपने गर्व के लिए मरने से भी पीछे नहीं हटते। आपमें लोगों को प्रभावित करने की गजब की क्षमता है और सहज बोध आपको जीवन में काफी आगे जाएगा। वर्ष 2014 आपके परिवार के लिए काफी आशावान नजर आ रहा है। आनंद और खुशी हर ओर नजर आ रही हैं। इससे आपका अपने परिवार के साथ रिश्‍ता और मजबूत होगा। हालांकि, कुछ छोटी-मोटी परेशानियां रहेंगी, लेकिन आपको उनसे घबराने की जरूरत नहीं है। दूषित हवा और पानी से आपको सेहत संबंधी कुछ परेशानियां हो सकती हैं। लेकिन, जुलाई आते-आते आपकी ये परेशानियां भी समाप्‍त हो जाएंगी। आपके इस वर्ष की शुरुआत प्रेम से होगी। हालांकि जून के बाद प्रेम आपके जीवन में कई रोचक और रोमांचक मोड़ लेकर आएगा और अपने रिश्‍ते के प्रति आप काफी गंभीर हो जाएंगे। करियर की बात करें, तो वर्ष की पहली छमाही जरा धीमी रहेगी। लेकिन, 2014 राशिफल की दृष्टि से जून के बाद चीजें काफी सुधर जाएंगी। आपका वाणिज्‍यिक स्‍तर सामान्‍य बना रहेगा, हालांकि जून के बाद का समय आपके लिए अधिक लाभदायक होगा। पारिवारिक संपत्ति में आपको हिस्‍सा मिलेगा। जहां तक शिक्षा का सवाल है तो अपने लिए शैक्षिक संस्‍थान चुनते समय आपको अतिरिक्‍त सावधानी बरतने की जरूरत है। इस मामले में आपके दोस्‍त भी आपको परेशानी में डाल सकते हैं। आत्‍मविश्‍वास बनाए रखें और इस वर्ष आपको काफी कामयाबी मिल सकती है।

धनु राशिफल 2014

2014 के लिए धनु का राशिफल

सीधी बात कहने वाले, ईमानदार और खुले विचारों वाले होते हैं धनु राशि के जातक। आप हमेशा नयी चीजें सीखने को ललायित रहते हैं और आप काफी खुले विचारों वाले हैं। आइए देखते हैं कि इस वर्ष आपके जीवन में क्‍या घटित होने वाला है। जहां तक आपके परिवार का संबंध है, तो यह वर्ष आपके लिए लाजवाब होने वाला है। आवश्‍यकता के समय आपका परिवार आपके साथ होगा। आपके परिवार में मस्‍ती और हंसी का समय रहेगा। सेहत की बात करें, तो आपको कुछ चीजें पर‍ेशान कर सकती हैं। लेकिन 2014 राशीफल कहता है कि सही देखभाल और दवाओं के जरिये इन पर काबू पाया जा सकता है। लेकिन, प्रेम संबंधों को लेकर यह वर्ष आपके लिए सुखदायक नहीं है। आपका रिश्‍ता एक मुश्किल दौर से गुजरेगा और कुछ मामलों में बात ब्रेकअप तक पहुंच सकती है। हालांकि, अगर आप संयम और शांति से काम लें, तो आप इन परिस्थितियों से निपटने में कामयाब रहेंगे। जब आपके सितारे आपके साथ हों, तो आपको उसका पूरा लाभ उठाने की जरूरत होती है। आप अपने करियर में काफी अच्‍छा करेंगे और आपको प्रमोशन मिलने के पूरे संकेत हैं। केवल वर्ष के अंत में आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस बात की पूरी सम्‍भावना है कि आपको अपनी पैतृक संपत्ति में हिस्‍सा मिलेगा। छात्रों के लिए यह वर्ष काफी सफलताएं लेकर आएगा। आपकी मेहनत रंग लाएगी। और यह भी सम्‍भव है कि शिक्षा के लिए आपको विदेश भी जाना पड़े।

मकर राशिफल 2014

2014 के लिए मकर का राशिफल

दृढ़ संकल्‍प, बुद्धिमान और अत्‍यधिक ध्‍यान केंद्रित करने वाले मकर राशि के जातक जन्‍मजात नेतृत्‍वकर्ता होते हैं। हालांकि कई बार आपका निराशावादी रवैया आपको पीछे धकेल सकता है। आइए देखते हैं कि सितारों की चाल आपके आने वाले साल का हाल कैसा बता रही है। अगर परिवार से शुरुआत की जाए, तो आपके लिए साल की शुरुआत जरा चुनौतीपूर्ण हो सकती है। परिवारजनों की सेहत को लेकर कुछ परेशानियां हो सकती हैं। हालांकि, वर्ष की दूसरी छमाही पहली छमाही से बेहतर रहने की उम्‍मीद है। 2014 भविष्यफल के अनुसार इस दौरान आपकी सेहत काफी अच्‍छी बनी रहेगी। मांसपेशियों में खिंचाव और जोड़ों में दर्द के अतिरिक्‍त आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य की अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है। सितारे बताते हैं कि इस वर्ष आपके पास प्‍यार के लिए बिलकुल की वक्‍त नहीं होगा। लेकिन, साल की दूसरी छमाही में कुछ होता नजर आ रहा है। ऐसा लग रहा है कि इस दौरान आपके जीवन में प्रेम का फूल खिल सकता है। आर्थ‍िक लिहाज से देखें यह हालात आपके लिए अस्थिर रहेंगे। अपना ध्‍यान केंद्रित रखें और धन को समझदारी से खर्च करें। करियर के हिसाब से देखा जाए, तो वक्‍त आपके लिए नयी-नयी चुनौतियां लेकर आएगा, लेकिन ये चुनौतियां आपको मजबूत ही बनाएंगी। छात्रों के लिए यह वर्ष नाममात्र के नतीजे लेकर आएगा, इस बात का ध्‍यान रखें कि छोटी-मोटी परेशानियां आपके पैरों की बेडि़यां न बन पाएं। दृढ़ता कामयाबी की चाभी होती है।

कुंभ राशिफल 2014

2014 के लिए कुंभ का राशिफल

समझदार, मित्रवत और बातचीत में प्रवीण, आपके पास एक अच्‍छा सेंस ऑफ ह्यूमर है। बेशक, कई बार आप जिद्दी और गुस्‍सैल हो जाते हैं। जहां तक परिवार का संबंध है, तो राशिफल २०१४ के अनुसार आपके लिए काफी खुशियों भरा वक्‍त है। आनंद और हंसी का वातावरण रहेगा। सेहत के लिहाज से भी सितारे आपके साथ रहेंगे। इस वर्ष आपको किसी प्रकार की बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या नहीं होगी। इस वर्ष आपके लिए आपके जीवन में प्रेम बहेगा। कामदेव की आप पर नजर है। शादीशुदा लोगों के जीवन में भी खुशियां रहेंगी। आप अपने करियर की नयी ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे। हालांकि, आपको कुछ अतिरिक्‍त परिश्रम करने की आवश्‍यकता होगी, हालांकि आपको उसका लाभ जरूर मिलेगा। आपकी कमाई अच्‍छी होगी ओर आय के नये स्रोत खुलेंगे। आपको अनपेक्षित मार्गों से धन की प्राप्ति होगी। और जब इस वर्ष आपके लिए सब कुछ अच्‍छा जा रहा है, तो फिर शिक्षा के लिहाज से कुछ गलत कैसे हो सकता है। यहां भी अच्‍छे परिणाम आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं।

मीन राशिफल 2014

2014 के लिए मीन का राशिफल

यह ज्‍योतिष की इस आखिरी राशि का चिह्न मछली का जोड़ा है। इस राशि के जातक काफी सहज और भावुक होते हैं। मीन राशि के जातक सहज, क्रिएटिव और धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं। इस वर्ष आपको पारिवारिक स्‍तर पर काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आपकी ताकत और शांत स्‍वभाव आपको इन मुश्किल हालातों से पार पाने में काफी मदद कर सकती है। २०१४ राशिफल के अनुसार इस वर्ष आपको अपनी सेहत का भी खास खयाल रखने की जरूरत है। हालांकि, स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी ये चिंतायें केवल वर्ष के शुरुआती महीनों में रहेंगी। राशि बताती है कि इस वर्ष आपको अपने दिल की सेहत का खास खयाल रखने की जरूरत है। आपका एक गलत कदम आपको बड़ी परेशानी में डाल सकता है। जून के बाद हालात में काफी सुधार आने की उम्‍मीद है। करियर में आपके लिए नयी चुनौतियां होंगी और आपके प्रयास उन्‍हें पूरा कर पाने में असमर्थ होंगे। आपको कई नाकामय‍ाबि‍यों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन उन्‍हें अपने मार्ग की बाधा न बनने दें। वर्ष का अंत आते-आते परिस्थितियों में काफी सुधार होगा। खर्चों में अधिकता के कारण आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है। ये खर्चे अधिकतर स्‍वास्‍थ्‍य एंव यात्रा की अधिकता के कारण होंगे। छात्रों के लिए यह वर्ष अधिक सुखद परिणाम देने वाला नहीं है। आपको शुरुआत में असफलता मिलेगी, लेकिन जून के बाद हालात काफी सामान्‍य हो जाएंगे।

आचार्य रमन

Free Personalized Horoscope 2016
Reports

Buy Today
Gemstones
Get gemstones Best quality gemstones with assurance of AstroCAMP.com More
Yantras
Get yantras Take advantage of Yantra with assurance of AstroCAMP.com More
Navagrah Yantras
Get Navagrah Yantras Yantra to pacify planets and have a happy life .. get from AstroCAMP.com More
Rudraksha
Get rudraksha Best quality Rudraksh with assurance of AstroCAMP.com More
Today's Horoscope

Get your personalised horoscope based on your sign.

Select your Sign
Free Personalized Horoscope 2023
© Copyright 2024 AstroCAMP.com All Rights Reserved