• Talk To Astrologers
  • Brihat Horoscope
  • Ask A Question
  • Child Report 2022
  • Raj Yoga Report
  • Career Counseling

सिंह 2011 राशिफल (चंद्र राशिफल)
Hindi Rashifal Singh Rashi 2011 (Moon Sign)

सिंह 2011 राशिफल (चंद्र राशिफल)

सिंह (मा, मी, मू, मो, टा, टी, टू, टे)

जनवरी- भूमि-वाहन की खरीद फरोख्त लाभदायक सिद्ध नहीं होगी. नया समाचार मिलेगा. घर ग्रहस्थी की समस्या सुलझ जायेंगी. अकारण चिंता से ग्रस्त रहेंगे. सभी कार्य उलझे रहेंगे. नये संपर्क के लिये की गयी यात्राएं असफल रहेंगी. मित्रों से सहयोग मिलेगा. कारोबार की स्थिति मध्यम रहेगी. आर्थिक स्थिति संतोषजनक रहेगी. जमीन जायदाद से जुडे मामलों में नुकसान उठाना पड सकता है.

फरवरी- इस मास में रुके हुये काम के पूरा होने की संभावना है. कार्य तरक्की का अच्छा समय नहीं है. व्यापारियों को नया काम शुरू करने पर हानि हो सकती. लम्बी यात्रा करना उचित नहीं है. स्वास्थ्य विपरीत रहेगा. मान्सिक तनाव रहेगा. सहकर्मियों से सावधान रहें. नये शत्रु उतप्न्न हो सकते हैं. आमदनी कम होगी. सोच समझकर कदम उठाएं.

मार्च- इस मास में मेहनत करने वाले फायदे में रहेंगे. असीमित उच्चाकांक्षाओं को काबू में रखें. सोची समझी योजना कारगार रहेगी . सेहत का ध्यान रखें. दुर्घटना का योग है अतः वाहन चालक सतर्क होकर वाहन चलाये. साढे साती चल रही है , हर शनिवार हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें. तेल का दान करें

अप्रेल- दुश्मन नुक्सान पहुचाने की ताक मे रहेगें . कार्य स्थल पर अधिकारिओं से बिगड सकती है अपनी क्रोध पर नियन्त्रण रखें वरना स्थिति बिगड सकती है. आप को कोई झूठे आरोपों मे फसा सकता है. अपने गुप्त भेद किसी को न बतायें. सन्तान पक्ष से चिन्ता बनी रहेगी, यह मास आपके लिये अनुकूल नही हैं आपको गणेश भगवान की उपासना करनी चाहिये.

मई- यह महीना कुछ खास नही हैं. आलस्य प्रमाद बढेगा, दूर की यात्रा का योग है. परन्तु यात्रा फल दायक नही होगी. मुकदमे बाजी में हार हो सकती है ग्रह कलह नया रूप ले सकता है . प्रतिद्वन्दी नई नई चाल चलेगें. कहीं से शुभाशुभ समाचार आ सकता है. श्रम सघर्ष जारी रहेगा. आलस्य प्रमाद से बचे. समय अच्छा नही है धैर्य रखे. अपना मानसिक सन्तुलन बिगडने न दें . अच्छे दिन भी आयेंगे.

जून- अचानक धन लाभ के योग बन सकते हैं . पीलिया रोग हो सकता है. अतः इधर उधर का पानी पीने से अपने को बचायें. मैडीकल चेक अप कराते रहें. वैवाहिक संबन्धों में मधुरता आयेगी, प्रतिस्पर्धा से बचें अपने बढते हुए सम्पर्क से लाभ उठायें. कहीं से कोई सुखद समचार आ सकता है. धार्मिक कृत्यों पर खर्च हो सकता है.

अगस्त- रचनात्मक कार्यों में रूचि बढेगी , लाभ का योग है . बहुत दिन से अधूरी योजना पूरी होने से खुशी होगी. सुख उपभोग के साधनों पर खर्चा हो सकता है. मित्र सह्योग से रुकाहुआ कार्य बनेगा. शिक्षक वर्ग के लिये समय अच्छा है. प्रमोशन /पदोन्नति मिल सकती है.मजदूर वर्ग को नये रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. सेहत का खयाल रखें.

सितम्बर- यह मास ग्रह गोचर दशा के अनुसार पुलिस, सेना, सुरक्षा विभाग में कार्य करने वालों के लिये अच्छा है. पराक्रम में वद्धि होगी. कोई मेडल या इनाम साहसी कार्य के लिये मिल सकता है डाक्टरी का व्यवसाय करने वालों के लिये अति उत्तम समय है. लेन देन फाइदे मन्द रहेगा, अधिकारी वर्ग परेशानी में पड सकता है अतः खूब सोच विचार कर कार्य करें

अक्टूबर- सूर्य और शनि का लग्न मे योग आपको उलझन में डाल सकता है. मानसिक उलझनें बढेंगी, मानसिक तनाव काफी हद तक बढ सकता है . क्रोध पर काबू रखें वरना परेशानी हो सकती है नित्य सुबह जल्दी उठ कर नहाने के बाद एक लोटा जल लाल फूल डाल कर सूर्य को अर्घ्य दें. इससे मानसिक शान्ति बनी रहेगी. शनि प्रदत्त परेशानिओं मे कमी आयेगी.

नबम्बर- इस माह के ग्रहों का फल सामान्य ही प्रतीत हो रहा है. आपको न चाहते हुए भी कही जाना पडेगा. ट्रांसफर के चान्स है. अधिकारियों से मेल जोल बढाये. . इस माह मे आपको आर्थिक लाभ हो सकता है रुका हुआ धन बापस आयेगा. आई टी क्षेत्र मे कार्य करने वाले कोई नयी खोज करके नाम कमा सकते हैं. कार्य आरम्भ कीजिये सहयोग अपने आप मिलने लगेगा, सेहत का खयाल रखें

दिसम्बर— इस माह के ग्रह गोचर के अनुसार यह मास कुछ विशेशता लेकर आयेगा बहुत दिनों से चला आ रहा कानूनी विवाद सुलझ जायेगा. व्यर्थ के विवादो में न फसे. सामाजिक प्रतिष्ठा बढेगी. प्रतियोगिता मे नम्बर मिलेगा. मेरिट मे आने के सुअवसर है. साहित्य का कार्य करने वालों को खूब सफलता मिलेगी. सम्पादक .लेखक आदि के लिये बहुत अच्छा समय है समय पर कार्य पूर्ण करें. सफलता मिलेगी.

2011 का यह राशिफल चन्द्र राशि (Moon Sign) आधारित है और वैदिक ज्‍योतिष के सिद्धान्‍तों के आधार पर तैयार किया गया है। यदि आपको अपनी चन्द्र राशि का पता नहीं है तो Find your Moon Sign क्लिक करके अपनी चन्द्र राशि ज्ञात कर सकते हैं।

2011 Horoscope in Hindi is based on your moon sign and prepared according to ancient principles of Indian Vedic Astrology. If you do not know your Moon Sign, please click Find your Moon Sign to find out it free. it free.

अपनी राशि चुनिए -
मेष
Aries
Rashifal 2011 Aries
 
वृष
Taurus
Rashifal 2011 Taurus
 
मिथुन
Gemini
Rashifal 2011 Gemini
 
कर्क
Cancer
Rashifal 2011 Cancer
 
सिंह
Leo
Rashifal 2011 Leo
 
कन्या
Virgo
Rashifal 2011 Virgo
 
तुला
Libra
Rashifal 2011 Libra
 
वृश्चिक
Scorpio
Rashifal 2011 Scorpio
 
धनु
Sagittarius
Rashifal 2011 Sagittarius
 
मकर
Capricorn
Rashifal 2011 Capricorn
 
कुम्भ
Aquarius
Rashifal 2011 Aquarius
 
मीन
Pisces
Rashifal 2011 Pisces
 
Buy Today
Gemstones
Get gemstones Best quality gemstones with assurance of AstroCAMP.com More
Yantras
Get yantras Take advantage of Yantra with assurance of AstroCAMP.com More
Navagrah Yantras
Get Navagrah Yantras Yantra to pacify planets and have a happy life .. get from AstroCAMP.com More
Rudraksha
Get rudraksha Best quality Rudraksh with assurance of AstroCAMP.com More
Today's Horoscope

Get your personalised horoscope based on your sign.

Select your Sign
Free Personalized Horoscope 2023
© Copyright 2024 AstroCAMP.com All Rights Reserved