क्या आप जानना चाहते हैं कैसा रहेगा 2015 मीन राशि के जातकों के लिए? क्या बदलाव संभव हैं जीवन के हर क्षेत्र में आपके लिए 2015 में? पढ़िए यह विस्तृत मीन राशिफल 2015 ज्योतिषी आचर्य रमन द्वारा और बनाइए आने वाले साल को सुखद और कामयाब।
इस राशि में पूर्वभाद्रपद, उत्तरभाद्रपद और रेवती नक्षत्र आते हैं। इसका स्वामी गुरु है। राशिफल 2015 के अनुसार इसके जातक थोड़े से भीरु होते हैं और भावुक भी होते हैं। बच के निकलने की प्रवृत्ति इनमें होती है। बड़ी ज़िम्मेदारियाँ एकदम से नहीं उठा पाते। कला संगीत में भी रूचि रहती है।
आपके अपने कारण परिवार का माहौल अच्छा नहीं रहेगा। भविष्यफल 2015 के अनुसार परिवार के सदस्य आपकी मदद करना चाहेंगे मगर फायदा नहीं होगा। आपके परिवार में कई आयोजन के प्रसंग होंगे मगर आप खुश नहीं रहेंगे। आपका नज़रिया थोड़ा सा बदला हुआ रहेगा। पारिवारिक मूल्यों के ह्रास होने के भी योग हैं।
राशिफल 2015 कहता है की आपको इस वर्ष पेट के कारण चिकित्सकों के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। आपमें से कई को आलस्य प्रमाद घेर लेगा और कई लोगों का स्वास्थ्य आम तौर पर ख़राब ही बना रहेगा। किसी विशेष या गंभीर रोग के योग तो नहीं हैं मगर आम समस्या बनी ही रहेंगी।
आप अपने निजी जीवन के संबंधों को आगे ले जाना चाहेंगे किन्तु बार बार उसमें आपको कुछ दिक्कत आएगी। भविष्यफल 2015 कहता है की आगे जाकर सब अच्छा होने लगेगा। आपको ये ध्यान रखना है की आपका चुनाव मात्र भावनात्मक न होकर व्यावहारिक भी होना चहिये। आपसी मतभेद और तीखी नोक-झोंक होने के भी काफी आसार हैं।
यह बदलाव का वर्ष सिद्ध होगा। आपमें से कई अपनी नौकरी /व्यवसाय आदि में बदलाव कर सकते हैं। जो नहीं कर सकते हैं वे मानसिक रूप से परेशान रहेंगे क्योंकि उनकी मेहनत का उचित पुरस्कार नहीं मिलेगा। आपमें एक खिन्नता घर करेगी।
राशिफल 2015 कहता है की आपको इस वर्ष सब्र करना है क्योंकि सभी काम धीरे धीरे होंगे। आपको उम्मीद से कम मिलेगा और देर से मिलेगा। बचत पर ज्यादा ध्यान देने की ज़रुरत है। एकदम से कोई चीज़ में निवेश करना ठीक नहीं रहगा।
छात्रों के लिए यह वर्ष सामान्य ही रहने वाला है। आपको अपना ध्यान खराब नहीं होने देना है। भविष्यफल 2015 के मुताबिक बाकी सब ठीक है। कुछ छात्रों को नए प्रयोग करने से नुक्सान भी हो सकता है।
By आचार्य रमन
Best quality gemstones with assurance of AstroCAMP.com More
Take advantage of Yantra with assurance of AstroCAMP.com More
Yantra to pacify planets and have a happy life .. get from AstroCAMP.com More
Best quality Rudraksh with assurance of AstroCAMP.com More
Get your personalised horoscope based on your sign.